ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए बड़ी खबर! SEBI ने वापस लौटाया ट्रेडिंग का समय बढ़ाने वाला प्रस्ताव, ये रही वजह
SEBI Reject Proposal of Extension of Trading Time: कुछ समय में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव के तहत इंडेक्स फ्यूचर्स में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन सेबी ने इस प्रस्ताव को अब खारिज़ कर दिया है.
SEBI Reject Proposal of Extension of Trading Time: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ट्रेडिंग का समय बढ़ाने वाले प्रस्ताव को वापस लौटा दिया है. निवेशकों और ट्रेडर्स के लिहाज से ये बड़ी खबर है. बता दें कि कुछ समय में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव के तहत इंडेक्स फ्यूचर्स में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन सेबी ने इस प्रस्ताव को अब खारिज़ कर दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सेबी ने ट्रेडिंग का समय बढ़ाने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
ब्रोकर से नहीं मिला सही रिस्पॉन्स
एनालिस्ट कॉल के दौरान एनएसई के सीईओ ने कहा कि सेबी ने ट्रेडिंग का समय बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ब्रोकर कम्यूनिटी की ओर से सहमति ना मिलने की वजह से सेबी ने इस प्रस्ताव को खारिज़ कर दिया है.
हालांकि ट्रेडिंग का समय बढ़ाने वाले प्रस्ताव को ANMI यानी कि एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंम्बर्स ऑफ इंडिया से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी और ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) इस बारे में सेबी को औपचारिक लेटर लिखेगा.
3 चरण में ट्रेडिंग समय बढ़ाने का प्रस्ताव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव में 3 चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग का समय बढ़ाने पर फोकस था. शुरुआती चरण में इंडेक्स F&O का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक करने का प्रस्ताव था.
दूसरे फेज़ में फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स का समय बढ़ाकर रात 11.30 बजे तक करना था. इसके बाद तीसरे और आखिरी फेज़ में कैश मार्केट के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाकर 5 बजे तक करने का प्रस्ताव था. ब्रोकर्स की ओर से प्रस्ताव पर सहमति ना मिलने की वजह से प्रस्ताव को खारिज़ कर दिया गया है. बता दें कि ANMI पहले भी शर्तों के साथ ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने पर तैयार थी.
10:18 AM IST