तगड़ी कमाई कराने का रखते हैं दम, इन 2 स्टॉक्स में अनिल सिंघवी की BUY की राय
Godrej Consumers ने लगातार दूसरी तिमाही में सबसे बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी अपने सेक्टर में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है. साथ ही Gujrat Gas ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इनपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BUY की सलाह दी है.
चौथी तिमाही के नतीजों पर लगातार नजर है. बेस्ट परफॉर्मेंस के दम पर ऐसे दो स्टॉक्स हैं तो ताबड़तोड़ कमाई कराने का दम रखते हैं. खासकर Godrej Consumers ने लगातार दूसरी तिमाही में सबसे बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी अपने सेक्टर में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है. साथ ही Gujrat Gas ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इनपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BUY की सलाह दी है. उधर, Lupin ने भी अच्छे नतीजे दिए हैं, लेकिन इसमें प्रॉफिटबुकिंग का माहौल दिख रहा है.
Buy Godrej Consumers Futures:
गोदरेज कंज्यूमर्स के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. हर पैमाने पर नतीजे बढ़िया है. वॉल्यूम ग्रोथ 12% का है. पूरे सेक्टर में सबसे बढ़िया ग्रोथ आया है. लगातार दूसरी तिमाही में बेस्ट प्रदर्शन किया है. 2375 करोड़ के अतिरिक्त घाटे से घाटा है, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बहुत मजबूत है. पिछली तिमाही में सबसे बेस्ट परफॉर्म करने वाली कंपनी थी. अबतक के नतीजों में भी बेस्ट रिजल्त हैं. स्टॉपलॉस 1210 पर है और टारगेट प्राइस 1265, 1280 पर रखना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Buy Gujrat Gas Futures:
गुजरात गैस के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन है. अनुमान से बेहतर नतीजे रहे हैं. CNG-PNG दोनों में ग्रोथ है. स्टॉपलॉस 542 रहेगा और टारगेट प्राइस 558, 565 पर रहेगा.
Lupin Futures:
ल्यूपिन के भी फ्यूचर्स में सपोर्ट लेवल दे रहे हैं. सपोर्ट लेवल 1655 और 1637 पर है. हायर लेवल 1715 और 1730 पर रखना है. इसके भी नतीजे अच्छे हैं, मैनेजमेंट को FY25 के लिए अच्छे परफॉर्मेंस की पूरी उम्मीद है. लेकिन स्टॉक में प्रॉफिटबुकिंग का माहौल है.
09:57 AM IST