GST Day 2023: Finance Minister ने GST के गिनाए फायदे, कहा- टैक्स घटाकर आम लोगों को दी राहत
GST Day 2023: वित्त मंत्री ने कहा, कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि जीएसटी से उन पर टैक्स का बोझ बढ़ गया है. दूध, चाय, खाद्य सब्जियां, चीनी जैसी वस्तुओं पर 5% से कम टैक्स लगता है. इसने उपभोक्ताओं का बोझ कम किया है.
स्टेट टैक्स में भी बढ़ोतरी. (Image- FM Twitter)
स्टेट टैक्स में भी बढ़ोतरी. (Image- FM Twitter)
GST Day 2023: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax) को को आज लागू हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. जीएसटी दिवस 2023 (GST Day 2023) पर वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा, जीएसटी (GST) ने प्रमुख उत्पादों पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दी है.
वित्त मंत्री ने कहा, कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि जीएसटी से उन पर टैक्स का बोझ बढ़ गया है. दूध, चाय, खाद्य सब्जियां, चीनी जैसी वस्तुओं पर 5% से कम टैक्स लगता है. इसने उपभोक्ताओं का बोझ कम किया है. जीएसटी से पहले मूवी टिकट पर 35% टैक्स लगता था, अब 100 रुपए तक 12% टैक्स लगता है.
ये भी पढ़ें- चाय से होगी मोटी कमाई, सरकार दे रही 50% सब्सिडी
जून में रिकॉर्ड GST Collection
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन रहा है. बीत महीने जीएसटी कलेक्शन कुल 1 लाख 61 हजार 497 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. रिकॉर्ड जीएसटी पर वित्त मंत्री ने कहा, मासिक जीएसटी करोड़ 1.6 लाख करोड़ रुपये नया सामान्य है. 6 साल में जीएसटी नेट 47 लाख से बढ़कर 1.4 करोड़ हो गया है.
स्टेट टैक्स में भी बढ़ोतरी
सीतारमण ने कहा, जीएसटी (GST) के कारण स्टेट टैक्स की बढ़ोतरी भी बढ़ी है. जीएसटी से पहले राज्य कर उनकी जीडीपी (GDP) से कम बढ़ रहा था जो जीएसटी के बाद बढ़ गया है. राज्यों के लिए भी अधिक टैक्स उछाल है. वित्त मंत्री ने बताया कि GST ने न सिर्फ वस्तुओं पर टैक्स को कम कर दिया है बल्कि देश भर में वस्तुओं की बेहतर आवाजाही को भी इससे समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ें- कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:12 PM IST