Jun 30, 2023, 10:16 PM IST

कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ

Sanjeet Kumar

बाजार में हर्बल प्रोडक्ट की मांग बढ़ने से इस क्षेत्र में कारोबार के अवसर बढ़े हैं और कमाई के मौके बने हैं

एप्रीकोट ऑयल (Apricot Oil) की कॉस्मेटिक, फार्मास्युटिकल, अरोमाथेरेपी में जबरदस्त मांग है. ऐसे में आप एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर बेहतर कमाई कर सकते हैं

KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020-2025 के दौरान ग्लोबल एप्रीकोट ऑयल का बाजार 4.8% CGAR से बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में यह बिजनेस फायदेमंद साबित हो सकता है

प्रोजेक्ट कॉस्ट

Apricot Oil प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का कॉस्ट 10.79 लाख रुपये है. हालांकि, आप इसे सिर्फ 1 लाख 80 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं

एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए आपके पास खुद की जमीन या रेंटेड स्पेस होनी चाहिए. 

कितनी कमाई

इस बिजनेस से आपको हर महीने से 60 हजार रुपये तक कमाई हो सकती है. हालांकि, बिजनेस बढ़ने के साथ-साथ आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा