Auto Sales के आंकड़े अप्रैल में बढ़ने के अनुमान; टाटा मोटर्स, M&M, मारुति समेत हीरो मोटो पर रहेगी नजर
Auto Sales April 2024: कंपनियां अप्रैल महीने में कुल बिक्री के आंकड़े को जारी करेंगी. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने इस पर एक अनुमान जारी किया है.
देश की दिग्गज ऑटो कंपनियां 1 मई को बिक्री के आंकड़े जारी करने वाली हैं. कंपनियां अप्रैल महीने में कुल बिक्री के आंकड़े को जारी करेंगी. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने इस पर एक अनुमान जारी किया है. इसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर समेत टू व्हीलर सेगमेंट शामिल हैं.
मारुति सुजुकी की बढ़ेगी बिक्री
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में देखें तो अप्रैल में मारुति सुजुकी अव्वल रह सकती है. इस महीने कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 173500 यूनिट्स रह सकती है. जबकि पिछले साल की समान महीने में 160529 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. M&M की बिक्री 69000 यूनिट्स रहने का अनुमान है, जबकि टाटा मोटर्स की डोमेस्टिक सेल 51170 रह सकता है.
हीरो मोटोकॉर्प की रहेगी बादशाहत
टू-व्हीलर्स सेगमेंट की बादशाहत हीरो मोटोकॉर्प की रहेगी. कंपनी की बिक्री आंकड़े अप्रैल में 505000 यूनिट्स रहने का अनुमान है. जबकि पिछले साल अप्रैल में 396107 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. यानी बिक्री में 27 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकती है. बजाज ऑटो की कुल बिक्री 364000 यूनिट्स रहने का अनुमान है. TVS मोटर की बिक्री 363000 यूनिट्स का हो सकता है. वहीं, आयशर RE के सेल्स डेटा 84000 यूनिट्स का हो सकता है.
CV और ट्रैक्टर की भी बढ़ेगी बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने का अनुमान है. आयशर VECV के सेल्स नंबर 6760 यूनिट रह सकता है. अशोक लेलैंड की बिक्री 13800 यूनिट्स रहने का अनुमान है. टाटा मोटर्स इस महीने 24430 यूनिट्स की बिक्री कर सकता है. जबकि ट्रैक्टर सेगमेंट में M&M की बिक्री 36500 यूनिट्स और एस्कॉर्ट्स की बिक्री 7543 यूनिट्स रहने का अनुमान है.
04:04 PM IST