कूलर बनाने वाली कंपनी दे रही 400% डिविडेंड, 3 महीने में कमा लिया 3 गुना मुनाफा
Dividend Stocks: मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को 400% फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Dividend Stocks: हाउसहोल्ड अप्लायंस बनाने वाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) के नतीजे जारी हो गए हैं. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफे के साथ रेवेन्यू और मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को 400% फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है. 30 अप्रैल को शेयर 1.37% बढ़कर 962.55 के स्तर पर बंद हुआ.
Symphony Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में सिम्फनी लिमिटेड ने 48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 16 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.8 फीसदी बढ़कर 332 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये था. FY24 की चौथी तिमाही में Symphony का EBITDA 23 करोड़ से बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी की मार्जिन 7.5% से बढ़कर 17.2% हो गई.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stocks के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स के ठेके, 6 महीने में 230% रिटर्न
Symphony Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Symphony के बोर्ड ने नतीजे के साथ शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 8 रुपये (400%) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की.
Symphony Share Price History
मार्च तिमाही में दमदार नतीजे के दम पर शेयर में उछाल आया और यह BSE पर 1.37 फीसदी बढ़कर 962.55 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 6,637.46 करोड़ रुपये है. स्टॉक 52 वीक हाई 1020.15 और लो 820.10 है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को रेलवे से मिला बड़ा का ऑर्डर, 1 साल में दिया 165% रिटर्न, रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST