GST Council Meeting Updates: काउंसिल ने Molasses पर जीएसटी 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया
GST Council Meeting Updates: जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक का आयोजन सुषमा स्वराज भवन में किया गया. इस बैठक में Molasses पर जीएसटी की दर को 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया गया.
GST Council Meeting Updates: जीएसटी काउंसिल की बैठक में Molasses पर जीएसटी 28 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट करने का फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ENA यानी एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहॉल पर भी लगने वाले टैक्स पर सफाई आ सकती है. ईएनए का इस्तेमाल शराब तैयार करने में होता है.
मिलेट्स आटे पर भी GST में कटौती
जीएसटी काउंसिल ने मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% किया. पाउडर फॉर्म के मिलेट्स पर GST कटौती का फैसला किया गया है. मिलेट्स के बने आटे पर भी जीएसटी में कटौती की गई है. मिलेट्स से बने आटे खुले में बेचने पर GST नहीं लगेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 52वीं बैठक
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2023
🔸मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% किया
🔸पाउडर फॉर्म के मिलेट्स पर GST कटौती का फैसला#GSTCounicl #Millets #Molasses @talktotarun pic.twitter.com/Ec45aKQv9r
गेमिंग कंपनियों को GST नोटिस का मामला भी उठा
जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियों को भेजे गाये नोटिस पर चर्चा हुई. बीते दिनों खबर आई थी कि डेल्टा कॉर्प को करीब 18000 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है. इस मामले को लेकर गोवा और दिल्ली ने जीएसटी काउंसिल में मुद्दा उठाया. गोवा ने कहा कि 3000 करोड़ कि कम्पनी की 18000 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि DGGI इंडिपेंडेंट एजेंसी है.
सुषमा स्वराज भवन में आयोजन
TRENDING NOW
जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक का आयोजन सुषमा स्वराज भवन में किया गया. इस बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs the 52nd meeting of the GST Council, in Sushma Swaraj Bhawan, New Delhi, today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 7, 2023
Along with the Union Finance Minister, Union Minister of State for Finance Shri @mppchaudhary, Chief Ministers of Goa and Meghalaya, besides Finance… pic.twitter.com/P3mxvEPmln
51वीं बैठक में क्या फैसले लिए गए थे?
इससे पहले 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 2 अगस्त, 2023 को हुई थी. इस बैठक में कैसिनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग आदि को लेकर जीएसटी दरों को लेकर फैसला लिया गया था. इसके बाद 52वीं बैठक आज होने जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:12 PM IST