कैबिनेट से कोल गैसीफिकेशन को मिली मंजूरी, 6000 करोड़ के VGF को भी अप्रुवल
साथ ही करीब 6000 करोड़ रुपए के विजिविलिटी गैप फंडिंग (VGF) को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक VGF का 50% प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा.
)
12:56 PM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कोल गैसीफिकेशन को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर यानी CCEA की 24 जनवरी को सुबह मीटिंग में यह फैसला लिया है. साथ ही करीब 6000 करोड़ रुपए के विजिविलिटी गैप फंडिंग (VGF) को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक VGF का 50% प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा.
कैबिनेट से कोल गैसीफिकेशन को मंजूरी
CCEA ने मीटिंग में कोल गैसीफिकेशन को मंजूरी मिली. यह मामला काफी लंबे समय से अटका हुआ था. साथ ही कोल गैसीफिकेशन के लिए इक्विटी निवेश पर छूट भी मंजूर हुई है. ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक करीब 6000 करोड़ रुपए के VGF को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है. इसमें VGF का 50% प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा. यानी प्राइवेट कंपनियों को करीब 3000 करोड़ रुपए कोल गैसीफिकेशन के लिए जाएंगे. बाकी VGF सरकारी कंपनियों को मिलेंगे.
NLC India ने मंगवाई बिड
ज़ी बिजनेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोल गैसीफिकेशन को जल्द शुरू किया जाएगा. नैवेली लिग्नाइट ने इसके लिए बिड भी मंगाई थी. L&T को पार्टनर के तौर पर चुना भी गया है. क्योंकि VGF का इंतजार हो रहा था. ऐसे में कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अगले 2-3 महीने के भीतर कोल गैसीफिकेशन पर काम शुरू हो जाएगा.
GST काउसिंल के फैसले पर भी रहेगी नजर
TRENDING NOW
)
Income Tax विभाग का बड़ा एक्शन, कई CA के ठिकानों पर छापे, AI की ली मदद, जानिए ये लोग कर रहे थे क्या फर्जीवाड़ा
)
Home Loan को जल्दी खत्म करने का ये है 'रामबाण' तरीका! EMI का झंझट भी खत्म होगा और लाखों की बचत भी होगी
)
मैकेनिक भी नहीं बताएगा आपको फ्रिज के ये राज, बरसात के मौसम में करेंगे ये काम तो सालों-साल रहेगा नए जैसा
)
हो गया वीकेंड पार्टी का इंतजाम! मार्केट खुलते ही ले लें एंट्री, ये 3 शेयर दे रहे शुक्रवार तक धमाकेदार प्रॉफिट कमाने का मौका
)
Income Tax भी नहीं काट पाएगा टैक्स, CA बोलेगा- 'गजब का दिमाग लगाया'! बस Salary में शामिल करा लें ये 7 अलाउंस
)
ये तो टेंशन वाली बात है... टाटा ग्रुप के इस एक शेयर पर दो ब्रोकरेज ने दी सेल रेटिंग, 30 फीसदी नीचे जाने वाला है भाव
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
अकाउंट में कितना पैसा होना चाहिए कि ना करनी पड़े किसी की नौकरी, ना लेनी पड़े भविष्य की टेंशन, आसान भाषा में समझिए
)
बुरे फंसोगे साहब! अगर गलती से भी इन 4 स्टॉक्स में लगा दिया पैसा, ब्रोकरेज ने टारगेट के साथ दी है रेटिंग
बता दें कि कोल गैसीफिकेशन बेहद किस्म की तकनीकि है. इस पर चुनिंदा देश ही काम कर रहे. कोल गैसीफिकेशन को लेकर एक और डिमांड GIST का है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने होने जा रही GST काउंसिल की मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है. फिलहाल कोल गैसीफिकेशन को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.
12:56 PM IST