अगले वित्त वर्ष में ₹1.50 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा मंथली जीएसटी कलेक्शन, CBIC चीफ ने बताई रणनीति
अगले वित्त वर्ष 2023-24 में मंथली जीएसटी कलेक्शन (Monthly GST Collection) औसतन 1.50 लाख करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC- Central Board of Excise and Customs) के प्रमुख विवेक जौहरी ने गुरुवार को ये बात कही. विवेक जौहरी ने न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि टैक्स चोरी (Tax Evasion) रोकने और जीएसटी के दायरे में नए बिजनेस को लाने की ठोस कोशिशों से टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) का ये नया ‘सामान्य’ स्तर होगा.
अगले वित्त वर्ष में ₹1.50 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा मंथली जीएसटी कलेक्शन, CBIC चीफ ने बताई रणनीति (Reuters)
अगले वित्त वर्ष में ₹1.50 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा मंथली जीएसटी कलेक्शन, CBIC चीफ ने बताई रणनीति (Reuters)