रिस्क या फिक्स? GenZ को कैसे शुरू करना चाहिए निवेश, अनिल सिंघवी की पाठशाला में सीख लें ABC
पहली सैलरी के साथ ही अपना फाइनेंशियल पोर्टफोलियो बनाने की जागरूकता होनी चाहिए. इससे हम आगे आने वाले सालों के लिए आर्थिक तौर पर ज्यादा आजाद महसूस कर पाते हैं.
National Financial Awareness Day के इस खास मौके पर सबसे युवा निवेशकों पर फोकस है और वो है- हमारी GenZ. यानी जो लोग 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं और इस जेनरेशन के युवा वर्कफोर्स में आने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पहली सैलरी के साथ ही अपना फाइनेंशियल पोर्टफोलियो बनाने की जागरूकता होनी चाहिए. इससे हम आगे आने वाले सालों के लिए आर्थिक तौर पर ज्यादा आजाद महसूस कर पाते हैं. और सिर्फ कमाकर बचाना ही नहीं है, निवेश भी जरूरी है क्योंकि पैसों के सही निवेश से ही वेल्थ बनती है. तो आइए Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि GenZ को फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करनी है.
पहली बार कमा रहे हैं तो?
अगर किसी Gen Z ने अभी कमाना शुरू किया हो तो सैलरी का 30% बचाने की कोशिश करें. शुरुआत में सैलरी कम होगी, बचाना मुश्किल होगा. लेकिन थोड़े से शुरुआत करें और बढ़ाते चलें. Show Off के चक्कर में ना पड़ें, खर्चे मैनेज करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी Saving कहां Invest करें?
महंगाई सबसे बड़ा प्रॉब्लम है. Investment में Inflation से ज्यादा रिटर्न आना जरूरी है. Inflation से Double रिटर्न का टारगेट रखें. 10-12% रिटर्न मिले तो अच्छा है.
कहां Invest करें? Stocks, FD, PF या Gold?
स्टॉक्स रिस्की हैं. हाई रिस्क पर हाई रिटर्न मिलता है. वहीं. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और प्रॉविडेंट फंड (PF) सुरक्षित हैं लेकिन कमाई कम है. Gold लॉन्ग टर्म में Inflation के बराबर रिटर्न देगा. अगर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं तो फिजिकल Gold ना खरीदें, Sovereign Gold Bond में Invest करें. रिस्क ना लेना हो तो FD और PF सही है. Fixed Income में इन्वेस्टमेंट Debt Mutual Fund के जरिए करें.
क्या Stocks/ Equity बेस्ट हैं?
ये बेस्ट भी हैं और सबसे ज्यादा Risky भी. भारी उतार-चढ़ाव का जोखिम रहता है, लेकिन जितना जल्दी और जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे. फायदा उतना ही ज्यादा है. कम से कम 3-5 साल के लिए Invest करें.
Equity में कैसे निवेश करें, Stocks या Mutual Fund?
- Gen Z के लिए खुद Research करना थोड़ा मुश्किल है. Equity Mutual Funds में SIP करना बेस्ट है. Index Fund भी अच्छा ऑप्शन है. Stocks में शुरुआत टॉप मैनेजमेंट वाली LargeCap कंपनियों से करें. एक्सपीरियंस के लिए अच्छी कंपनियों के IPO से भी शुरुआत कर सकते हैं.
कौनसे Equity Funds में करें Invest?
- 7-10 साल के लिए Smallcap Funds
- 5-7 साल के लिए Midcap Funds
- 3-5 साल के लिए Largecap Funds
- Diversified, Flexicap और Multicap Funds भी है अच्छा ऑप्शन
- Multi Asset Funds और Dynamic Asset Allocation Funds अच्छे ऑप्शन
क्या Trading से जल्दी पैसा बनाकर फिर Invest करें?
आसान और जल्दी पैसा बनाने का सबसे मुश्किल तरीका है Trading. Trading लगती आसान है लेकिन है नहीं. Trading के लिए Skill, Chart और Data reading आना जरूरी है. Trading में उतना ही पैसा डालें जो Zero हो जाए तो चलेगा.
तो फिर Crypto में लगाएं पैसे?
Crypto सबसे ज्यादा रिस्क वाला मामला है. भारी उतार-चढ़ाव है इसमें. उतना ही पैसा लगाएं जो डूब जाए तो गम ना हो.
Insurance अभी लें या बाद में आराम से?
Insurance तो लेना ही है, Health भी और Life भी. जितना जल्दी लोगे, प्रीमियम उतना ही कम होगा. छोटे से शुरुआत करके कवरेज बढ़ा लें. लाइफ इंश्योरेंस के लिए टर्म इंश्योरेंस लेना बेस्ट है. बड़ी बीमारियां और एक्सीडेंट कवर वाला Health Plan लें.
01:16 PM IST