शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान यहां होता है अच्छा मुनाफा, जानिए कितना मिला है रिटर्न
पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. एक तरफ जहां यह ज्यादातर निवेशकों के लिए नुकसान का सौदा रहा तो वहीं कुछ निवेशक ऐसे भी रहे जिन्हें बाजार के उठा-पटक से लाभ हुआ है.
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच इन फंडों ने दिया बेहतर रिटर्न
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच इन फंडों ने दिया बेहतर रिटर्न
पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. एक तरफ जहां यह ज्यादातर निवेशकों के लिए नुकसान का सौदा रहा तो वहीं कुछ निवेशक ऐसे भी रहे जिन्हें बाजार के उठा-पटक से लाभ हुआ है. वास्तव में, शेयर बाजार की अस्थिरता आर्बिट्राज फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर लाया है. बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान ये फंड ज्यादा रिटर्न अर्जित करते हैं. पिछले एक साल में इन फंडों ने 6 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इन फंडों ने लगभग 4 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने मौके का पहचान करते हुए इस फंड में निवेश किया था, आज वह फायदे में होंगे.
ऐसे काम करते हैं आर्बिट्राज फंड
शेयर बाजार में निवेश के लिए उसकी मूलभूत जानकारी होनी चाहिए तभी लाभ कमाया जा सकता है. आर्बिट्राज एक तकनीकी प्रक्रिया है. हर निवेशक बाजार से जुड़ी तकनीकी जानकारी रखता हो यह जरूरी नहीं है. आर्बिट्राज दो या दो से अधिक बाजारों के बीच की कीमतों के असंतुलन का लाभ उठाने की प्रकिया है.
आर्बिट्राज फंडों के एक साल के रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(स्रोत : वैल्यू रिसर्च)
एक बाजार से एसेट्स की खरीद करते हुए लाभ कमाने के नजरिए से उसे दूसरे बाजार में बेचा जाता है, यही आर्बिट्राज की खासियत है. इसमें जोखिम भी अपेक्षाकृत कम होता है क्योंकि स्पॉट मार्केट में जहां लांग पोजीशन लिया जाता है वहीं डेरिवेटिव बाजार में शॉर्ट पोजीशन के जरिये उसकी भरपाई की जाती है.
आर्बिट्राज फंडों की उपलब्धता
आर्बिट्राज का लाभ लेने के लिए म्यूचुअल फंडों का सहारा लिया जा सकता है. अधिकांश म्यूचुअल फंड कंपनियों के आर्बिट्राज फंड बाजार में मौजूद हैं जिसे प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं. पिछले कुछ महीने के दौरान बाजार में जिस तरह का उतार चढ़ाव दिखा है, उसमें इन फंडों का प्रदर्शन भी बढिय़ा रहा है.
इक्विटी फंडों में किए निवेश की हेजिंग के लिए आर्बिट्राज फंडों में निवेश किया जा सकता है क्योंकि जब इक्विटी का प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं होता तब ऐसे समय में आर्बिट्राज फंड अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं.
आर्बिट्राज फंडों में कब करना चाहिए निवेश?
जब बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा हो तो कम समय के लिए आर्बिट्राज फंडों में निवेशक अपने निवेश पोर्टफोलियो के एक छोटे हिस्से का निवेश कर सकते हैं. हालांकि, जब बाजार एक ही दिशा में चल रहा हो तो आर्बिट्राज के अवसर कम होते हैं और ऐसे में रिटर्न प्रभावित होता है.
04:17 PM IST