Aadhaar Card: क्या आपके आधार कार्ड के जरिए आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है UIDAI, आखिर क्या है सच
Aadhaar Card: UIDAI के पास उनकी सभी निजी जानकारियां जैसे- बैंक खाता की डिटेल्स, वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स, पैन कार्ड की डिटेल्स, राशन कार्ड की डिटेल्स आदि मौजूद रहती हैं, तो क्या इस स्थिति में UIDAI उनकी गतिविधियों को ट्रैक करता रहता है?
Aadhaar Card: क्या आपके आधार कार्ड के जरिए आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है UIDAI, आखिर क्या है सच (PTI)
Aadhaar Card: क्या आपके आधार कार्ड के जरिए आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है UIDAI, आखिर क्या है सच (PTI)
Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड इतना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है कि इसके बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता. कई काम तो ऐसे भी हैं जो आधार के बिना शुरू ही नहीं किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आधार के बिना आप किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं. अब आपका बैंक खाता हो या वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड हो या राशन कार्ड, इन सभी दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है. ऐसे में कई लोगों के मन में ऐसे सवाल उठते हैं कि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के पास उनकी सभी निजी जानकारियां जैसे- बैंक खाता की डिटेल्स, वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स, पैन कार्ड की डिटेल्स, राशन कार्ड की डिटेल्स आदि मौजूद रहती हैं, तो क्या इस स्थिति में UIDAI उनकी गतिविधियों को ट्रैक करता रहता है?
क्या हमारी जानकारियों के जरिए हमारी गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है UIDAI
दरअसल, ये एक ऐसा सवाल है जो बहुत कम लोगों के मन में ही उठता है लेकिन ये एक बहुत ही जायज और दमदार सवाल है. अब, जब हम अपनी सभी प्रमुख और निजी जानकारियां आधार कार्ड के साथ लिंक करते हैं तो UIDAI के पास हमारी सभी जानकारियां पहुंच जाती हैं. ऐसे में क्या UIDAI हमारी जानकारियों के जरिए हमारी गतिविधियों को ट्रैक करता है? तो इसका सीधा और सरल जवाब है- नहीं. जी हां, UIDAI हमारी किसी भी जानकारी से हमारी किसी भी गतिविधियों को ट्रैक नहीं करता है.
क्या है आधार अधिनियम 2016 की धारा 32(3)
इस पूरे मामले को लेकर UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ''आधार अधिनियम 2016 की धारा 32(3) के अनुसार, यूआईडीएआई को विशेष रूप से प्रमाणीकरण के उद्देश्य के बारे में किसी भी जानकारी को स्वयं या किसी भी संस्था के माध्यम से नियंत्रित करने, एकत्र करने, रखने या बनाए रखने से रोकता है. आधार एक पहचानकर्ता है, ये कोई प्रोफाइलिंग टूल नहीं है.''
As per Section 32(3) of the #AadhaarAct2016 specifically prohibits UIDAI from controlling, collecting, keeping or maintaining any information about the purpose of authentication either by itself or through any entity. #Aadhaar is an identifier, not a profiling tool. pic.twitter.com/mKqi1O7Y1p
— Aadhaar (@UIDAI) September 9, 2022
UIDAI के पास नहीं होती बैंक खातों और वित्तीय विवरण की जानकारी
TRENDING NOW
इस विषय पर आधार जारी करने वाली एजेंसी कहती है, ''यूआईडीएआई डेटाबेस में आपकी सिर्फ न्यूनतम जनसांख्यिकीय जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर (वैकल्पिक) और ईमेल आईडी (वैकल्पिक) रहती है. यूआईडीएआई के पास आपके बैंक खातों, वित्तीय विवरण आदि के बारे में जानकारी नहीं है और ये जानकारी UIDAI के डेटाबेस में कभी नहीं होगी.''
09:09 PM IST