TNPSC Group 2 Hall Ticket 2022 Released: तमिलनाडु सिविल सर्विस प्रीलिम्स के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
TNPSC Group 2 Prelims Admit Card 2022: बोर्ड 21 मई, 2022 को टीएनपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- II प्रीलिम्स लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. उसका रिजल्ट 05 जून को घोषित किया जाएगा.
TNPSC में कुल 5,831 खाली पदों को भरा जाएगा. (पीटीआई)
TNPSC में कुल 5,831 खाली पदों को भरा जाएगा. (पीटीआई)
TNPSC Group 2 Hall Ticket 2022: तमिलनाडु सिविल सर्वेंट सलेक्शन बोर्ड, TNPSC ने बुधवार को TN Group 2 CCSE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in और www.tnpscexams.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड 21 मई, 2022 को टीएनपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- II प्रीलिम्स लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. उसका रिजल्ट 05 जून को घोषित किया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए TNPSC में कुल 5,831 खाली पदों को भरा जाएगा. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप और डायरेक्ट लिंक दिया गया है.
TNPSC Group 2 Prelims Admit Card 2022: इस तरह करें डाउनलोड
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in या www.tnpscexams.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “TNPSC Group 2 CCE प्रीलिम्स हॉल टिकट.”
आवश्यक लॉगिन डीटेल्स दर्ज करें.
आपका TNPSC Group 2 Prelims Hall Ticket 2022 स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.
एडमिट कार्ड को सेव और डाउनलोड करें. भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी मुख्य परीक्षा सितंबर के महीने में आयोजित होने वाली है.
TNPSC Group 2 Prelims Admit Card 2022: डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
06:53 PM IST