इस राज्य में शुरू होगी ‘एक गांव, एक फसल’ योजना, कृषि उपज बढ़ाने में मिलेगी मदद
TN Agriculture Budget: इस योजना में कृषि भूमि की तैयारी, बीज उपचार और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसे पहलुओं को शामिल किया जाएगा.
TN Agriculture Budget: तमिलनाडु के कृषि बजट (Agriculture Budget) में राज्य के कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए ‘एक गांव, एक फसल’ योजना (One Village One Crop scheme) शुरू करने की घोषणा की गई है. इस योजना में कृषि भूमि की तैयारी, बीज उपचार और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जैसे पहलुओं को शामिल किया जाएगा.
तमिलनाडु के कृषि मंत्री एम आर के पनीरसेल्वम ने विधानसभा में कृषि बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि तमिलनाडु मोटा अनाज मिशन योजना 65.30 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वर्ष 2024-25 में भी जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने के लिए 15,280 राजस्व ग्रामों में 'एक गांव, एक फसल' योजना शुरू की जाएगी. इस पहल में खेत को फसल के लिए तैयार करने, उच्च उपज देने वाली किस्मों के लिए बीज उपचार और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऑमलेट नहीं अब खाइए अंडे का पेड़ा, शुगर मरीज भी बड़े चाव से ले सकेंगे मजा
इस योजना में आएंगी ये फसलें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
किसानों की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक गांव में एक फसल पर ध्यान केंद्रित करते हुए पांच से 10 एकड़ से अधिक भूमि में इनका प्रदर्शन किया जाएगा. इस योजना के दायरे में धान, चोलम (ज्वार), मक्का, कम्बू (बाजरा), कुदिरावली (बाजरा), रागी, लाल चना, काला चना, हरा चना, मूंगफली, सूरजमुखी, कपास और गन्ना जैसी फसलें रखी जाएंगी.
मंत्री ने कहा कि किसानों को लाभकारी और हानिकारक कीटों के बीच फर्क कर पाने में मदद करने के लिए ‘स्थायी कीट निगरानी भूखंड’ स्थापित किए जाएंगे और प्रभावी पौध संरक्षण उपायों की सिफारिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही ₹40 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन
08:50 PM IST