IPPB Recruitment: ग्रामीण डाक सेवकों के 650 पदों पर नौकरी का मौका, अप्लाई करने के लिए बचे हैं सिर्फ तीन दिन
IPPB Recruitment: इन पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो यह 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की परीक्षा जून में हो सकती है. (फोटो: पीटीआई)
IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की परीक्षा जून में हो सकती है. (फोटो: पीटीआई)
IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 3 दिन और बाकी हैं. इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. आईपीपीबी में 650 ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए विस्तारित आवेदन विंडो (extended application extended application) 27 मई 2022 को खत्म हो जाएगी. जबकि पहले इसकी लास्ट डेट 20 मई 2022 थी.
इसकी भर्ती के लिए हॉल टिकट एप्लीकेशन विंडो बंद होने के 7 से 10 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा की डेट की सूचना कैंडिडेट्स को कॉल लेटर के माध्यम से दी जाएगी. हालांकि परीक्षा की संभावित तिथि जून 2022 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानें आयु सीमा और सैलरी
उम्मीदवारों का सलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. उन्हें फीस के लिए 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 30 अप्रैल 2022 को उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आईपीपीबी भर्ती के लिए https://www.ippbonline.com/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को ₹30000 प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं. यहां करियर टैब पर क्लिक करें. इसके बाद “आईपीपीबी को ग्रामीण डाक सेवकों के इंगेजमेंट के लिए विज्ञापन” के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें. अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें. आगे इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.
IPPB Recruitment: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 10 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 27 मई 2022
जानिए कैसी होगी परीक्षा
एग्जाम में 1 अंक के 120 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी. एग्जाम में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत 40 होगा. वहीं परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षण अंग्रेजी और हिंदी में होंगे.
देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई
02:10 PM IST