Post Office में मिलेंगी सभी बैंकिंग सर्विसेज, IPPB के CEO ने बताया भविष्य का प्लान
IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) खुद को एक यूनिवर्स बैंक में बदलना चाहता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस ब्रांच का विशाल नेटवर्क फाइनेंशियल इंक्लूजन समावेश हासिल करने में मदद करेगा.
यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस से फाइनेंशियल इंक्लूजन को मिलेगा बढ़ावा. (File Image)
यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस से फाइनेंशियल इंक्लूजन को मिलेगा बढ़ावा. (File Image)
IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) खुद को एक यूनिवर्स बैंक में बदलना चाहता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस ब्रांच का विशाल नेटवर्क फाइनेंशियल इंक्लूजन समावेश हासिल करने में मदद करेगा. ये बातें आईपीपीबी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जे वेंकटरामू ने कही. उन्होंने कहा कि IPPB जब 2018 में शुरू हुई थी तब 80% लेनदेन कैश में होता था. हालांकि, लोगों द्वारा टेक्नोलॉजी अपनाने के बाद अब 80% लेनदेन डिजिटल जबकि सिर्फ 20% लेनदेन नकद में होता है.
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम में वेंकटरामू ने कहा, "अगर हमें एक संपूर्ण बैंकिंग लाइसेंस मिलता है, विशेष रूप से वित्तीय समावेशन के लिए तो हमें बड़े लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी.”
ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, आपको आया है कॉल या SMS तो फटाफट जाएं ब्रांच, वरना...
यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस से फाइनेंशियल इंक्लूजन को मिलेगा बढ़ावा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वह बैंक के यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से संपर्क करने से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि क्रेडिट फाइनेंशियल इंक्लूजन के साथ-साथ सामाजिक उत्थान का एक महत्वपूर्ण पहलू है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) का विशाल नेटवर्क फाइनेंशियल इंक्लूजन और कर्ज का विस्तार करने में मदद कर सकता है.
IPPB की स्थापना
आईपीपीबी की स्थापना 17 अगस्त, 2016 को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत हुई थी. इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में डाक विभाग के तहत भारत सरकार की 100% इक्विटी के साथ शामिल किया गया था. इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है.
ये भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, फिर महंगा हुआ कर्ज, बढ़ जाएगी होम लोन की EMI
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- SBI, HDFC बैंक समेत इन 5 बैंकों के स्पेशल FD स्कीम में ज्यादा ब्याज पाने का मौका, चूके तो पछताते रह जाएंगे
(भाषा इनपुट के साथ)
06:39 PM IST