IOC ने किया अलर्ट- भूलकर भी न करें ये गलती, हो जाएगा लाखों का नुकसान
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने आम जनता के लिए एक चेतावनी जारी की है. इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर कहा है कि फर्जी नौकरी के लालच में आकर अपना पैसा मत गंवाइये.
इंडियन ऑयल का कहना है कि कंपनी कभी भी ई-मेल या सोशल मीडिया के जरिए वैकेंसी नहीं निकालती है. (फोटो: रॉयटर्स)
इंडियन ऑयल का कहना है कि कंपनी कभी भी ई-मेल या सोशल मीडिया के जरिए वैकेंसी नहीं निकालती है. (फोटो: रॉयटर्स)
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने आम जनता के लिए एक चेतावनी जारी की है. इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर कहा है कि फर्जी नौकरी के लालच में आकर अपना पैसा मत गंवाइये. इंडियन ऑयल ने कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है. इंडियन ऑयल का कहना है कि कुछ लोग/एजेंसी, इंडियन ऑयल का नाम लेकर फर्जी नौकरियां ऑफर कर रहे हैं. जरूरत है ऐसे फर्जी विज्ञापनों को पहचानने की. इसके अलावा अगर कोई इंडियन ऑयल के नाम पर नौकरी ऑफर करता है और उसकी एवज में पैसे मांगता है तो वह फ्रॉड है. इंडियन ऑयल का कहना है कि फर्जी ई-मेल और सोशल मीडिया की मदद से ऐसा किया जा रहा है.
नोटिफाई करती है कंपनी
इंडियन ऑयल का कहना है कि कंपनी कभी भी ई-मेल या सोशल मीडिया के जरिए वैकेंसी नहीं निकालती है. इंडियन ऑयल की सभी वैकेंसी प्रमुख अखबारों और एम्प्लॉयमेंट न्यूज या फिर डिटेल्ड जॉब एडवरटाइजमेंट में नोटिफाई की जाती है.
अगर कोई भी वैकेंसी निकलती है तो उससे जुड़ी पूरी जानकारी इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर मिलती है. एग्जीक्यूटिव या नॉन-एग्जीक्यूटिव किसी भी पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट को लेकर इंडियन ऑयल किसी भी एजेंसी/व्यक्ति को आउटसोर्स नहीं करती है.
Don't fall prey to false promises! It has come to our notice that some unscrupulous agencies/person(s) are using IndianOil's name and offering false employment opportunities by sending fraudulent e-mails/messages on social media. Read in detail on https://t.co/DLRQo5q699 pic.twitter.com/3l44S5ZEIv
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) July 11, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कभी नहीं मांगा जाता पैसा
कंपनी का कहना है कि इंडियन ऑयल के नोटिफिकेशन में साफ होता है कि फीस कितनी जमा करानी है. इसके अलावा कोई पैसा नहीं मांगा जाता. नौकरी से संबंधित यदि कोई पैसा मांगता है तो समझ लीजिए वह फ्रॉड है. क्योंकि, कंपनी सिर्फ एप्लीकेशन फीस लेती है. इसलिए आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि फर्जी एजेंसी/लोगों के ई-मेल, सोशल मीडिया पर मिलने वाले ऑफर पर ध्यान न दें और इसके झांसे में न आएं.
इंडियन ऑयल ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे फर्जी लोगों/एजेंसी को किसी भी तरह का भुगतान करता है तो कंपनी उसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है. लोगों को सलाह दी जाती है कि कंपनी की नौकरी से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए सिर्फ इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर देखें.
02:35 PM IST