रसोई में तड़का लगाना आज से महंगा, गैस सिलेंडर की कीमत 76.50 रुपये बढ़ी
LPG gas: रसोई गैस के दामों में लगातार तीसरे महीने तेजी आई है. तीन महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 105 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कीमतें अलग-अलग राज्यों या शहरों में थोड़ी अलग हो सकती हैं. (रॉयटर्स)
कीमतें अलग-अलग राज्यों या शहरों में थोड़ी अलग हो सकती हैं. (रॉयटर्स)
खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर आज से 76.50 रुपये महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1 नवंबर से 681.50 रुपये हो गई है. अक्टूबर महीने में यह सिलेंडर 605 रुपये में मिल रहा था. रसोई गैस के दामों में लगातार तीसरे महीने तेजी आई है. तीन महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 105 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा
कंपनी ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 119 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत लागू होने के बाद इस सिलेंडर की कीमत 1204 रुपये हो गई है. इससे पहले अक्टूबर में यह सिलेंडर 1085 रुपये में मिल रहा था.
(IOCL)
TRENDING NOW
इसके अलावा 5 किलो वाला छोटा सिलेंडर अब 264.50 रुपये में मिलेगा. तीनों तरह के सिलेंडर की बढ़ी हुई नई कीमत 1 नवंबर से लागू हो गई हैं. कीमतें अलग-अलग राज्यों या शहरों में थोड़ी अलग हो सकती हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बाकी बड़े शहरों की बात करें तो 1 नवंबर से कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 706.00 रुपये, मुंबई में 651.00 रुपये और चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए 695 रुपये का भुगतान करना होगा. कॉमर्शिलय सिलेंडर कोलकाता में 1258 रुपये, मुंबई में 1151.50 रुपये और चेन्नई में 1319 रुपये में उपलब्ध होगा.
10:51 AM IST