Income Tax Office: दिल्ली के आयकर विभाग में लगी भीषण आग, 1 कर्मचारी की मौत, 7 हुए रेस्क्यू
ITO Building Fire Accident: दिल्ली के आईटीओ बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई. इसमें एक ऑफिसर की मौत हो गई और सात अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ITO Building Fire Accident: दिल्ली के ITO क्षेत्र स्थित आयकर विभाग (Income Tax Department) की इमारत में मंगलवार को आग लग गई. इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मध्य दिल्ली में आयकर विभाग की जिस इमारत में आग लगी वह पुराने पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित है. इस इमारत में अभी भी सुरक्षा बलों की कुछ इकाइयां हैं.
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से घटना की पूरी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा, "नई दिल्ली स्थित केंद्रीय राजस्व भवन में आज एक दुखद आग लगने की घटना घटी. आग कमरा नंबर 325 और उसके निकटवर्ती कमरों में लगी, जिसका मुख्य रूप से प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है. तुरंत निकासी की गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया."
मंत्रालय ने आगे बताया कि इस आग में कोई फिजिकल रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. टैक्सपेयर्स के भी किसी डेटा का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि सभी रिटर्न अभी ऑनलाइन फाइल किए जाते हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
A tragic fire incident occurred today in the Central Revenue building, New Delhi.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 14, 2024
- The fire broke out in room no. 325 and adjoining room, primarily used for administrative purposes.
- Immediate evacuation was carried out and fire brigades were promptly called in.
- No physical…
दमकल क 21 गाड़ियों ने बुझाई आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा, ''हमें दोपहर 3.07 बजे आयकर विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली. हमने कुल 21 दमकल गाड़ियां भेजी हैं. हमने मामले की जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी.''
सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में, इमारत के भीतर लोग आग से बचने के लिए खिड़की के किनारों पर शरण लिए हुए दिखे. दमकल कर्मियों ने लोगों की सीढ़ियों की सहायता से बाहर निकलने में मदद की.
सात लोगों को आग से बचाया
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ''मुझे शाम 4 बजे सूचना मिली कि कुल सात लोगों, पांच पुरुष व दो महिलाओं, को डीएफएस ने इमारत की तीसरी मंजिल से सुरक्षित बचा लिया है. आग को पूरी तरह से बुझाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है.''
उन्होंने कहा, ''जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने इमारत को खाली करा लिया. जहरीले धुएं के कारण दमकलकर्मियों को गैस मास्क का उपयोग करना पड़ा, लेकिन इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.''
08:40 PM IST