गैस कनेक्शन को भी करा सकते हैं पोर्ट, नहीं देना होता है कोई एक्स्ट्रा चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jan 05, 2020 04:26 PM IST
जिस तरह आप किसी कारण से टेलीकॉम कंपनियों को बदल लेते हैं यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करा लेते हैं, ठीक उसी तरह आप उसी तरह आप अपने इंडेन गैस (IndianOil), भारत पेट्रोलियम कंपनी (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी (HPCL) के गैस डिस्ट्रीब्यूटर को बदल सकते हैं यानी पोर्ट (port) करा सकते हैं. खराब सर्विस या किसी दूसरी वजहों की वजह से आप यहां तक कि कंपनी भी बदल सकते हैं. इसकी सुविधा मौजूद है. इसके लिए आपको पोर्टेबिलिटी के लिए रजिस्टर करना होता है. आप यह ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
1/6
ऐसे कराएं खुद को रजिस्टर
2/6
डिस्ट्रीब्यूटर की परफॉर्मेंस देखें
TRENDING NOW
3/6
पोर्ट कन्फर्मेशन ईमेल पर मिलता है
4/6
नए डिस्ट्रीब्यूटर के यहां अप्लाई
5/6
आपको ये चीजें करनी होती हैं सरेंडर
6/6