Yamuna Expressway पर गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड पर लगा ब्रेक, इस स्पीड तक ही चला सकेंगे अब कार
Yamuna Expressway speed limit: भारी वाहनों के लिए भी मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर (Yamuna Expressway) 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है.
Yamuna Expressway speed limit: ठंड के मौसम में कोहरे की स्थिति के चलते सड़क हादसों को कम करने के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार से यानी 15 दिसंबर 2022 से गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट (Yamuna Expressway speed limit) 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी. भाषा की खबर के मुताबिक, भारी वाहनों के लिए भी मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर (Yamuna Expressway speed limit decrease) 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है.
सड़क हादसों से बचना है मकसद
खबर के मुताबिक, यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ठंड के मौसम में कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती है. विजिबिलिटी कम होने से तेज रफ्तार गाड़ियों के टकराने की आशंका काफी बढ़ जाती है. इसके मद्देनजर यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की मैक्सिमम स्पीड को घटा दिया है.
15 फरवरी तक लागू रहेगी लिमिट
यह व्यवस्था को 15 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक लागू रहेगी. प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) ने बताया कि अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का संचालन कर रही कंपनी जेपी इंफ्राटेक के मैनेजर जेके शर्मा ने बताया कि सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए गए हैं, ताकि मैक्सिमम स्पीड लिमिट (Yamuna Expressway speed limit) का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके. एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाड़ी चालकों को जागरूक करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
TRENDING NOW
यमुना प्राधिकरण ने कुछ महीने पहले ही टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. नई दरें 1 सितंबर से लागू हैं. बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे की दरें 4 साल बाद अब बढ़ाई गई हैं. इससे पहले साल 2018 में टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी. ये एक्सप्रेस वे 165 किलोमीटर लंबा है.
Zee Business लाइव टीवी
01:01 PM IST