UBER बिना किराया बढ़ाए ड्राइवरों की आमदनी बढ़ाएगी, अपनाया यह फॉर्मूला
उबर इंडिया ने दावा किया कि उसकी ईंधन मूल्य से जुड़ी किराया व्यवस्था से उसके ड्राइवरों की सकल आय एक रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ेगी.
ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी से Driver की आमदनी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. (फोटो : डीएनए)
ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी से Driver की आमदनी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. (फोटो : डीएनए)
कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर (Uber) इंडिया ने दावा किया कि उसकी ईंधन मूल्य से जुड़ी किराया व्यवस्था से उसके ड्राइवरों की सकल आय एक रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ेगी. इससे ड्राइवरों को 8 घंटे तक ड्राइविंग के आधार पर मासिक 2,200 रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी.
एक दिन पहले कंपनी ने अपने ड्राइवर भागीदारों को आश्वस्त किया था कि ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी से उनकी शुद्ध आमदनी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने कहा था कि राष्ट्रीय ईंधन मूल्य सूचकांक शुरू कर रही है. इससे उनकी आमदनी का ईंधन कीमतों में बदलाव से जुड़ी होगी. कुछ दिन पहले ही ड्राइवरों ने 18 और 19 नवंबर को हड़ताल की चेतावनी दी थी. पिछले महीने ड्राइवरों ने 12 दिन की हड़ताल की थी.
TRENDING NOW
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला और उबर के किरायों में बीते एक साल में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह आंकड़े देशभर में औसत किरायों पर आधारित है. हालांकि कई शहरों में इसमें अंतर हो सकते हैं. यह अनुमान एक शोध और सलाहकार कंपनी रेडसियर ने लगाए हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ
04:39 PM IST