इन टैक्सी ड्राइवरों को सस्ते मिलेंगे पेट्रोल-CNG, इंडियन ऑयल की पेशकश
ऑनलाइन कैब सुविधा देने वाली उबर (Uber) ने देशभर में इंडियन ऑयल (IOC) के पेट्रोल पंपों पर चालकों को पेट्रोल, डीजल व CNG में छूट देने की पेशकश की है.
उबर ने सरकारी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड के साथ साझेदारी की. (DNA)
)
उबर ने सरकारी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड के साथ साझेदारी की. (DNA)
09:28 AM IST
ऑनलाइन कैब सुविधा देने वाली उबर (Uber) ने देशभर में इंडियन ऑयल (IOC) के पेट्रोल पंपों पर चालकों को पेट्रोल, डीजल व CNG में छूट देने की पेशकश की है. इसके लिए उबर ने सरकारी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
12000 चालकों को मिलेगी छूट
इस कार्यक्रम के लिए 12,000 से ज्यादा उबर के चालक साझेदार पहले से ही पंजीकृत हो चुके हैं. उबर इंडिया एवं साउथ एशिया के शहरों के प्रमुख प्रभजीत सिंह ने एक बयान में कहा, "इस साझेदारी का लक्ष्य ईंधन की कीमत को कम करना और उबर एप का इस्तेमाल अपनी आजीविका के लिए करने वाले चालक साझेदारों की सहायता करना है."
31 शहरों में दे रही सुविधा
उबर ने भारत में अपनी सेवाएं अपनी उबरब्लैक सेवा के साथ 2013 में शुरू की थीं और अपनी प्रीमियम उबरएक्स सेवा की शुरुआत 2014 में की. उबर वर्तमान में देश के 31 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और इसका और अधिक क्षेत्रों में विस्तार का लक्ष्य है.
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
)
शौक भी रहेंगे जिंदा और जेब भी रहेगी भरी! बिना Lifestyle घटाए पैसे बचाने के 5 'जादुई' तरीके, तीसरा वाला आज से ही शुरू करें
मोरक्को से पाकिस्तान तब उबर
कैब कंपनी उबर ने 3.1 अरब डॉलर में दुबई स्थित अपनी प्रतिस्र्धी कंपनी करीम का अधिग्रहण किया है. इस रकम में 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट और 1.4 अरब डॉलर नकदी शामिल है. अधिग्रहण 2020 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.
करीम का अधिग्रहण कर रही कंपनी
इससे उबर मोरक्को से लेकर पाकिस्तान तक पूरे व्यापक मध्य पूर्व क्षेत्र में करीम के वाहनों का संचालन करने और डिलीवरी व भुगतान कारोबार कर पाएगी. उबर ने कहा कि हस्तांतरण पूरा होने के बाद भी वह करीम को एक स्वतंत्र ब्रांड बनाए रखने और अगल संचालन करने की अनुमति देगी.
09:28 AM IST