Tomato Flu: कोरोना वायरस के बाद अब इस बीमारी ने उड़ाई नींद, फ्लू के चपेट में आए केरल के 80 बच्चे
Tomato Flu: कोरोना महामारी का खतरा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि केरल में 'टोमैटो फ्लू' ने आतंक मचा रखा है. पांच साल की उम्र से कम 80 बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tomato Flu: कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला भी नहीं है कि एक और बीमारी ने लोगों में दहशत फैला दिया है. केरल के कई भागों में फूड प्वाइजनिंग की कई घटनाओं के बीच एक नए फ्लू का पता चला है. टोमैटो फ्लू नाम की इस बीमारी के चपेट में केरल के 80 बच्चे आ चुके हैं, इनकी उम्र पांच साल से भी कम है.
टोमैटो फ्लू का सबसे ज्यादा असर केरल के कोल्लम, नेदुवथुर, आंचल और आर्यनकावु आदि क्षेत्रों में है. केरल के अलावा पड़ोसी राज्यों में इसकी जांच की जा रही है. एक मेडिकल टीम तमिलनाडु के कोयंबटूर में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) को लेकर चकत्ते और अन्य बीमारियों की जांच कर र ही है.
क्या है टोमैटो फ्लू
टोमैटो फ्लू (Tomato flu) में मरीज के शरीर पर चकत्ते, त्वचा में जलन और डीहाइड्रेशन आदि देखने को मिलता है. इस बीमारी में पीड़ित के शरीर पर टमाटर के कारण फफोले हो जाते हैं, जिससे इसे इसका नाम मिला है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live यहां देखें
टोमैटो फ्लू के लक्षण
टोमैटो फ्लू (Tomato flu Symptoms) होने पर त्वचा में जलन, चकत्ते, हाथों और पैरों पर लाल धब्बे, बुखार, निर्जलीकरण, छाले, खांसी और सर्दी, दस्त आदि लक्षण देखने को मिलते हैं.
बचाव के उपाय
टोमैटो फ्लू (Tomato flu Prevention) के चपेट में आने पर हमें उबला हुआ पानी पीकर हाइड्रेट रहना चाहिए. इससे बनने वाले चकते या फफोले को खरोंचे या फोड़े नहीं. संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें. सबसे जरूरी है कि इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह पर उचित इलाज लें.
04:45 PM IST