Box Office Collection: पांचवे दिन भी जारी रहा Thappad का जादू, मूवी ने अच्छी कमाई
Thappad Box Office Collection Day 5: पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मूवी 'थप्पड़ (Thappad)' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मूवी ने अब तक कुल 19.13 करोड़ रुपए की कमाई की है.
मूवी ने अब तक कुल 19.13 करोड़ रुपए की कमाई की है.
मूवी ने अब तक कुल 19.13 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Thappad Box Office Collection Day 5: पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मूवी 'थप्पड़ (Thappad)' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मूवी ने अब तक कुल 19.13 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें पहले दिन मूवी ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन शनिवार और रविवार को मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिसके कारण कलेक्शन काफी बढ़ गया है. आइए आपको बताते हैं मूवी ने 5 दिन में कितनी कमाई की-
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, थप्पड़ मूवी ने पहले दिन 3.07, दूसरे दिन 5.05, तीसरे दिन 6.54, चौथे दिन 2.26 और पांचवे दिन 2.21 करोड़ रुपए की कमाई की है. अब तक मूवी का कुल कलेक्शन 19.13 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है.
#Thappad stays at Day 4 levels on Day 5... Needs to maintain the trend on Day 6 and 7 *and* most importantly, stay steady at multiplexes when #Baaghi3 arrives... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr, Sun 6.54 cr, Mon 2.26 cr, Tue 2.21 cr. Total: ₹ 19.13 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2020
6 तारीख को रिलीज होगी बागी
शुक्रवार को बागी 3 रिलीज होने जा रही है. बता दें बागी 3 के रिलीज होने के बाद मूवी का कलेक्शन गिर सकता है. घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं पर बनीं इस फिल्म का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मूवी को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मूवी का बजट
मूवी के बजट की बात करें तो थप्पड़ पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस फिल्म को भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. थप्पड़ में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी के अलावा माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा लीड रोल में हैं। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी की कहानी
इस मूवी में तापसी, अमृता के रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा विक्रम (पावेल गुलाटी) के रुप में दिखाई दे रहे हैं. अमृता एक हाउसवाइफ होती हैं और विक्रम एक अच्छी जॉब कर रहा होता है, लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक ऐसी घटना होती है कि दोनों की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है. एक पार्टी में विक्रम गुस्से में अमृता को थप्पड़ मार देता है और अपने इसी थप्पड़ के कारण अमृता की सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट हो जाती है और वह अपने पति से तलाक ले लेती हैं.
03:21 PM IST