Crew Box Office: घटती कमाई के बावजूद शानदार रहा पहले हफ्ते क्रू का कलेक्शन, केवल तीन कदम दूर हाफ सेंचुरी
Crew Box Office Week 1: तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म क्रू ने पहले हफ्ते शानदार कमाई की है. फिल्म हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. जानिए कितना हुआ पहले हफ्ते के बाद क्रू का कुल कलेक्शन.
Crew Box Office Week 1: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू के लिए पहला हफ्ता शानदार रहा है. क्रू सिनेमा प्रेमियों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. यही कारण है कि फिल्म हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. क्रू न सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी बेहतरीन कमाई कर रही है. गौरतलब है कि क्रू के लिए ये हफ्ता बेहद अहम होने जा रहा है. अगले हफ्ते ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है. जानिए कितना हुआ क्रू फिल्म का एक हफ्ते बाद कुल कलेक्शन.
Crew Box Office Week 1: क्रू ने पहले हफ्ते किया 47.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक क्रू ने गुरुवार को 3.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 47.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. क्रू ने इससे पहले शुक्रवार को 10.28 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.87 करोड़ रुपए, रविवार को 11.45 करोड़ रुपए, सोमवार को 4.52 करोड़ रुपए, मंगलवार को 4 करोड़ रुपए और बुधवार को 3.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ट्रेड पंडितों के अनुसार क्रू को अर्बन सेंटर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो आगे भी बिजनेस को चलाएगा.
#Crew puts up an impressive show in Week 1… Tilts heavily towards urban centres, which continue to drive its biz, while mass pockets are decent to so-so.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2024
Absence of any noteworthy / major film/s this week will prove advantageous for #Crew, which should witness an upswing over… pic.twitter.com/E44nDqGNMD
Crew Box Office Week 1: क्रू ने वर्ल्डवाइड किया 87.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन
क्रू की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि फिल्म ने पहले हफ्ते के बाद वर्ल्डवाइड 87.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस हफ्ते किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने से भी क्रू को काफी फायदा होगा. खासकर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. अर्बन सेंटर के अलावा मास पॉकेट में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Crew Box Office Week 1: ईद पर रिलीज हो रही है बड़े मियां, छोटे मियां, मैदान
TRENDING NOW
ईद के मौके पर 10 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मिया और अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो रही है. इन फिल्मों की रिलीज के बाद क्रू का बिजनेस इस बात पर निर्भर करेगा प्राइम लोकेशन में फिल्म के कितने शोज चल रहे हैं. साथ ही इन दोनों फिल्मों का कंटेंट कैसा है.
11:35 PM IST