Punjab Board Term 2 Result 2022: जल्द जारी हो सकते है पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Punjab Board Term 2 Result 2022: पिछले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. ऐसे में पंजाब बोर्ड भी जून के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट का ऐलान कर सकती है.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र
रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र
Punjab Board Term 2 Result 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10वीं और 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. पिछले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. ऐसे में पंजाब बोर्ड भी जून के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट का ऐलान कर सकती है. उम्मीद है कि परिणाम इसी महीने घोषित किए जाएंगे.
हालांकि, इसके लिए कोई कन्फर्म डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है. पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर आसानी के साथ अपने मार्क्स को चेक कर सकते हैं. राज्य के सीएम भगवंत मान और शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत द्वारा बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र
पिछले साल 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था जबकि 12वीं का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया गया था. लेकिन इस बार अब तक रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ सकी है. पंजाब बोर्ड द्वारा 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक चली थी.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर दिख रहे PSEB 10th, 12th Term 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. छात्रों के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सम्बिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
06:27 PM IST