गर्मियों में बिजली की नहीं होगी किल्लत, ठप बिजलीघर फिर शुरू कर सकेंगे उत्पादन
आरबीआई के 12 फरवरी के सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने के बाद बिजली कंपनियों को बड़ा लाभ होगा. यह बात इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IPPAI) ने कही है.
सरकार के अब विद्युत क्षेत्र की तरफ दोबारा ध्यान देने की उम्मीद.
सरकार के अब विद्युत क्षेत्र की तरफ दोबारा ध्यान देने की उम्मीद.
आरबीआई के 12 फरवरी के सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने के बाद बिजली कंपनियों को बड़ा लाभ होगा. यह बात इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IPPAI) ने कही है. आईपीपीएआई के महानिदेशक हैरी धौल ने कहा, "निश्चित रूप से इससे विद्युत कंपनियों को मदद मिलेगी, क्योंकि इससे NCLT (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) के पास भेजी जा रहीं परियोजनाओं के दबाव से मुक्ति मिलेगी. आशा है कि सरकार ओर नीति नियामक आज की राहत के साथ समाधान निकालने के लिए विद्युत क्षेत्र की तरफ दोबारा ध्यान देंगे."
उन्होंने कहा, "ईंधन आपूर्ति समझौते के बगैर किसी समयबद्ध समाधान (12 फरवरी के सर्कुलर जैसे) का कोई मतलब नहीं है. अब कंपनियां ईंधन और विद्युत आपूर्ति समझौते के साथ फंसी परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आगे बढ़ सकती हैं."
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 12 फरवरी के उस सर्कुलर को रद्द कर दिया, जो बुरे ऋण के समाधान से संबंधित था. न्यायालय ने इसे असंवैधानिक और अवैध करार दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एस्सार पॉवर, जीएमआर इनर्जी, केएसके इनर्जी, और रतन इंडिया पॉवर के साथ ही एसोसिएशन ऑफ पॉवर प्रोड्यूसर्स एपीपी और आईपीपीएआई ने अगस्त 2018 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और RBI के सर्कुलर को चुनौती दी थी.
09:50 AM IST