15 अगस्त के बाद महंगी होगी बिजली, इस राज्य ने बढ़ाए रेट
मध्य प्रदेश में बिजली (Electricity) 17 अगस्त से महंगी हो जाएगी. सरकार ने बिजली दरें बढ़ा दी हैं. इससे डोमेस्टिक और कमर्शियल बिजली महंगी हो जाएगी.
बिजली दरों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. (Dna)
बिजली दरों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. (Dna)
मध्य प्रदेश में बिजली (Electricity) 17 अगस्त से महंगी हो जाएगी. सरकार ने बिजली दरें बढ़ा दी हैं. इससे डोमेस्टिक और कमर्शियल बिजली महंगी हो जाएगी. राज्य की बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सुझाव दिया, मगर बिजली दरों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.
नई बिजली दरों का फैसला गुरुवार रात हुआ. नई दरों के अनुसार, घरेलू कनेक्शन की बिजली दरें 5.1 प्रतिशत, गैर घरेलू कनेक्शन की दर में 4.9 प्रतिशत और व्यावसायिक कनेक्शन की दरों में 7 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है.
5 स्लैब बनाए
बिजली उपभोक्ताओं के लिए 5 स्लैब तय किए गए हैं, जिसके मुताबिक घरेलू उपभोक्ता को मासिक 30 यूनिट तक का उपयोग करने पर 3.25 रुपये प्रति यूनिट, 50 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर 4.05 रुपये प्रति यूनिट, 51 से 150 यूनिट के उपयोग पर दर 4.95 रुपये प्रति यूनिट, 151 यूनिट से 300 यूनिट के उपयोग पर 6.30 रुपये प्रति यूनिट और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयेाग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट की रकम भरनी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले 4 स्लैब थे
बिजली दरों को फिक्स करने के लिए बनाए गए 5 स्लैब पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि पुरानी दरों के मुकाबले 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट तक इजाफा हुआ है. पहले 4 स्लैब थे, अब 5 स्लैब बनाए गए हैं.
मैरिज हॉल की बिजली महंगी
एक तरफ जहां बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है, वहीं मैरिज हॉल, कम्युनिटी सेंटर के आयोजन, धार्मिक समारोह के लिए लिए जाने वाले अस्थाई बिजली कनेक्शनों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ई चार्जिंग स्टेशन के नहीं बढ़े रेट
ई-वाहन और ई-रिक्शा के चार्जिंग स्टेशन की बिजली दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. कृषि क्षेत्र को सब्सिडी के अतिरिक्त प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष 700 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 10 हार्सपॉवर से ज्यादा पर सब्सिडी के अतिरिक्त प्रति वर्ष 1400 रुपये का भुगतान करना होगा.
05:06 PM IST