PM Modi का बायो फ्यूल को लेकर बड़ा कदम, कल पानीपत में एथेनॉल प्लांट का करेंगे उद्घाटन
PM Modi News: 10 अगस्त को प्रधानमंत्री हरियाणा की जनता को एक सेकंड जनरेशन एथेनॉल प्लांट समर्पित करने वाले हैं. ये प्रोग्राम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त यानी बुधवार को हरियाणा के पानीपत में एक 2जी एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 10 अगस्त यानी कल वर्ल्ड बायोफ्यूल डे है और इस मौके पर प्रधानमंत्री हरियाणा की जनता को एक सेकंड जनरेशन एथेनॉल प्लांट समर्पित करने वाले हैं. ये प्रोग्राम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. सरकार ने एक रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बयान में ये भी बताया गया है कि पिछले कुछ सालों में देश में बायोफ्यूल के उत्पादन और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और हरियाणा में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन भी इसी में शामिल है.
ऊर्जा क्षेत्र पर सरकार का फोकस
इतना ही नहीं सरकार की ओर से जारी बयान में ये भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ऊर्जा क्षेत्र को किफायती, बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा के पानीपत में शुरू होने वाले इस सेकंड जनरेशन प्लांट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL ने बनवाया है.
PM Modi to dedicate 2G ethanol plant in Panipat on August 10
— ANI Digital (@ani_digital) August 8, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/l5nyE0IqZy#PMModi #2GEthanolPlant pic.twitter.com/CP4GZqLYRU
900 करोड़ रुपए की लगी लागत
बता दें कि पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी जिस एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे, उसकी लागत 900 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. ये प्लांट पानीपत रिफाइनरी के पास स्थित है. वहीं ये प्लांट स्टेट ऑफ आर्ट विदेशी तकनीकी पर आधारित है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार की ओर से जारी बयान में ये भी बताया गया है कि इस प्लांट में सालाना करीब 2 लाख टन पराली का इस्तेमाल करके लगभग 3 करोड़ लीटर एथेनॉल बनाया जाएगा. इस प्लांट से किसानों को भी फायदा पहुंचेगा.
किसानों को कैसे मिलेगा फायदा
बयान में बताया गया है कि कृषि फसल के पीछे छूटी पराली के इस्तेमाल से किसानों का सशक्तिकरण होगा. इससे किसानों की आय को एक और मौका मिलेगा. इसके अलावा प्लांट ऑपरेशन में शामिल लोगों के लिए सीधे नौकरी के मौके आएंगे.
इस प्लांट से जीरो लिक्विड डिस्चार्ज होगा. हालांकि पराली जलने से होने वाले नुकसान भी कम होंगे. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस प्लांट की मदद से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी. इससे सालाना करीब 3 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन के बराबर ग्रीन हाउस गैस में कमी आएगी. ये सड़कों पर सालाना करीब 63000 कारों को हटाने के बराबर है.
08:35 AM IST