चीनी मिलों को मिल सकती सकती है राहत, एथेनॉल उत्पादन पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Ethanol Production: चीनी मिलों के पास वर्तमान में 8 लाख टन से अधिक बी-हैवी शीरा है. इसके इस्तेमाल पर 7 दिसंबर को प्रतिबंध लगने से पहले इसका उत्पादन किया गया था.
Ethanol Production: सरकार चीनी मिलों को कच्चे माल के रूप में अपने अतिरिक्त बी-हैवी शीरा (B Heavy molasses) का इस्तेमाल करके एथेनॉल बनाने की मंजूरी देने पर विचार कर रही है. बाजार में चीनी की संतोषजनक आपूर्ति और स्थिर कीमतों के बीच इस बात पर गौर किया जा रहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बी-हैवी शीरा का अतिरिक्त भंडार
चीनी मिलों के पास वर्तमान में 8 लाख टन से अधिक बी-हैवी शीरा है. इसके इस्तेमाल पर 7 दिसंबर को प्रतिबंध लगने से पहले इसका उत्पादन किया गया था. सरकार ने एक हफ्ते बाद प्रतिबंध को हटा दिया था और गन्ने के रस (Sugarcane Juice) और बी-हैवी शीरा (B Heavy molasses) दोनों के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. हालांकि 2023-24 आपूर्ति वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) के लिए एथेनॉल उत्पादन के लिए 17 लाख टन की कुल सीमा के भीतर मंजूरी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Onion Cultivation: खरीफ प्याज की इस तकनीक से करें बुवाई, जानिए उन्नत किस्में और खेती का तरीका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूत्रों ने से कहा, पेराई खत्म होने के बाद एथेनॉल (Ethanol) बनाने के लिए उद्योग ने बी-हैवी शीरे का भंडारण किया, लेकिन सरकार ने अचानक इसके इस्तेमाल की सीमा तय कर दी. मिलों के पास अब बी-हैवी शीरा का अतिरिक्त भंडार है.
सूत्रों ने कहा कि अब जब पेराई समाप्त हो रही है, तो चीनी उद्योग सरकार से एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए बी-हैवी शीरा के उपलब्ध अतिरिक्त भंडारण के इस्तेमाल की मंजूरी देने की मांग कर रहा है. सूत्रों ने कहा, प्रस्ताव विचाराधीन है. चर्चा जारी है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मप्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, होगा बंपर फायदा
अब तक 300 लाख टन से ज्यादा चीनी उत्पादन
उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को घरेलू चीनी उत्पादन (Sugar Prodcution) को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी जा सकती है. 2023-24 मौसम (अक्टूबर-सितंबर) में अब तक 300 लाख टन से अधिक का उत्पादन हो चुका है, जो मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है और यहां तक कि खुदरा कीमतें भी स्थिर हैं. चालू 2023-24 मौसम में चीनी का उत्पादन 315-320 लाख टन के बीच होने का अनुमान है.
03:25 PM IST