रोज रिकॉर्ड बनाती पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बीच, अमित शाह ने पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात की
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की.
तेल की कीमतों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्में प्रधान से मुलाकात की (फाइल फोटो)
तेल की कीमतों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्में प्रधान से मुलाकात की (फाइल फोटो)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की. पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मुलाकात हुई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में क्या बातचीत हुई. यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय में हुई. प्रधान से इस बारे में जानकारी को लेकर अभी संपर्क नहीं हो पाया.
तेल की कीमतों पर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार ओड़िशा में विधानसभा चुनाव और ईंधन के दाम में तेजी का विषय दोनों नेताओं के बीच चर्चा का विषय हो सकता है. ओड़िशा में विधानसभा चुनाव 2019 में होने हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.83 रुपये लीटर पर पहुंच गयी है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 88.12 रुपये लीटर तथा डीजल 77.32 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी खोला मोर्चा
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ मुख्य विपक्षी कांग्रेस जमीन पर विरोध करने के बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी से दो-दो हाथ कर रही है. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारत बंद किया तो सत्ताधारी बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ इंफोग्राफिक्स शेयर किया. इन इंफोग्राफिक्स में इस तरह से आंकड़े दर्शाए गए हैं कि कांग्रेस की सरकार के मुकाबले मौजूदा वक्त में पेट्रोलियम उत्पाद सस्ते हैं. इसके जवाब कांग्रेस की ओर से भी इंफोग्राफिक्स शेयर किए गए. बीजेपी के पोस्ट पर आम जनता भी कूद पड़ी और ज्यादातर लोग इसे भ्रामक और झूठा ठहराने लगे.
06:52 PM IST