NEET MDS Result 2022: नीट एमडीएस का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NEET MDS Result 2022: उम्मीदवार अपना NEET MDS परिणाम ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.
इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट.
इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट.
NEET MDS Result 2022: नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर NEET-MDS 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री के साथ कर रहे थे. अब उम्मीदवार अपना NEET MDS परिणाम ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 2 मई 2022 को किया गया था. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली थी. बता दें, NEET MDS स्कोर कार्ड 2 जून, 2022 को जारी किए जाएंगे. लेकिन फिलहाल उम्मीदवार पास होने की जानकारी ऑफिश्यली वेबसाइट से कर सकते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम में पास होने वाले उम्मीदवार इस प्रतियोगिता में आगे हिस्सा ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
यहां जान लें जरूरी बातें
बता दें कि राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची / श्रेणी के अनुसार मेरिट सूची राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उनकी योग्यता / पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देशों / विनियमों और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी. इसके अलावा आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए योग्यता की स्थिति बाद में अलग से जारी की जाएगी.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट
उम्मीदवारों को सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर “एनईईटी-एमडीएस 2022 का परिणाम” के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब स्क्रीन पर एक अधिसूचना प्रदर्शित होगी. इस अधिसूचना में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा. यहां उम्मीदवार भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.
02:03 PM IST