NEET UG 2024 City Intimation Slip:: नीट यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानें ले परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
NEET UG 2024 City Intimation Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है. इस बार नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी.
NEET UG 2024 City Intimation Slip:: नीट यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानें ले परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
NEET UG 2024 City Intimation Slip:: नीट यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जानें ले परीक्षा को लेकर जरूरी डीटेल
NEET UG 2024 City Intimation Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप ( NEET UG 2024 City intimation slip) जारी कर दिया है. इस बार नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. आप डायरेक्ट लिंक nta.ac.in/NEET/ पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते हैं. आधिकारिक एनटीए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 5 मई को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: ऐसे चेक करें सिटी इंटिमेशन स्लिप
आधिकारिक वेबसाइट - Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें.
लॉग इन करें, सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: इस दिन होगी परीक्षा
NEET UG 2024 परीक्षा 5 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग
TRENDING NOW
NEET UG की परीक्षा में पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं. अंग्रेजी और हिंदी के स्टूडेंट्स को सफेद पेपर मिलेंगे. रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा. उर्दू का प्रश्न पत्र हरा होगा.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: क्या है नीट परीक्षा
नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है. NEET एक तरीके का ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) है. भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है. NEET UG भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. यह देश भर के सरकारी, प्राइवेट और अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: क्या है एग्जाम पैटर्न?
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 200 मल्टीपल चॉइस टाइप आधारित प्रश्न होंगे. हर एक विषय को दो खंडों में रखा जाएगा, खंड ए और खंड बी. खंड ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में सभी 35 प्रश्नों का प्रयास किया जा सकता है, सेक्शन बी में 15 में से 10 प्रश्न करने का विकल्प दिया जाएगा.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
पेपर 13 भाषाओं में होगा. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू इनमें शामिल हैं.
NEET UG 2024 City Intimation Slip: इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
नीट-यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस),बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
11:45 AM IST