सावधान! इन बातों से नहीं कटता चालान, अफवाहों और मजाक पर न दें ध्यान
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर सरकार ने कुछ कड़े प्रावधान तय किए. वहीं, नियमों की सख्ती से परेशान लोगों को देख कुछ ढील भी दी गई.
सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में किसी भी तरह के अलग चालान का प्रावधान नहीं रखा है. (प्रतीकात्मक)
सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में किसी भी तरह के अलग चालान का प्रावधान नहीं रखा है. (प्रतीकात्मक)
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर सरकार ने कुछ कड़े प्रावधान तय किए. वहीं, नियमों की सख्ती से परेशान लोगों को देख कुछ ढील भी दी गई. जमीन पर जब इन प्रावधान को लागू किया गया तो पब्लिक के बीच अजीब सा पैनिक फैल गया. मोटे जुर्माने से लेकर अलग-अलग तरह के नियमों को लेकर पब्लिक में कंफ्यूजन था. लेकिन, इससे अलग पैनिक उन नियमों को लेकर फैला, जिन्हें आग की तरह तेजी से फैलाया गया. किसी ने कहा- हाफ शर्ट (आधी बाजू की कमीज) पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान कट जाएगा. ऐसे ही कुछ और भी नियमों का मजाक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. लेकिन, सरकार ने इस सभी अफवाहों पर रोक लगाई.
अफवाहों और मजाक पर ध्यान न दें...
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद अफवाहों को गलत साबित करने का मोर्चा संभाला. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए कि किन चीजों को लेकर चालान नहीं है. हाल ही में सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर एक और सर्कुलर जारी किया. इसमें कहा गया कि अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं और आप उन्हें घर भूल गए हैं. आपने अगर मोबाइल ऐप या डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स को सेव किया है और मोबाइल भी गलती से घर पर छूट गया तो भी चालान नहीं कटेगा. ट्रैफिक पुलिस अपनी डिवाइस में आपके डॉक्यूमेंट्स चेक कर सकती है.
TRENDING NOW
इन चीजों पर चालान नहीं
इन सबके बीच फिर अफवाहें तेज हुई. सोशल मीडिया पर फिर कई तरह की अजीब स्थिति में चालान कटने की बातें तेजी से फैलने लगी. इनमें लुंगी-बनयान में गाड़ी चलाने पर चालान होगा. गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर चालान होगा. गाड़ी का शीशा गंदा होने पर भी चालान हो सकता है. जब इस तरह की अफवाह फैली तो केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सोशल मीडिया पर लोगों को लताड़ा और सफाई दी कि इन चीजों पर कोई चालान नहीं है. उन्होंने अपील की कि इस तरह के भ्रम न फैलाएं.
मंत्रालय ने पोस्ट की एक तस्वीर
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक पोस्ट बनाकर ट्विटर पर डाला है. इनमें इस तरह की अफवाहों का जिक्र है, जिन पर चालान नहीं कटता. मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर पुलिस भी इन चीजों पर आपका चालान काटने की बात करे तो उन्हें तुरन्त मंत्रालय का पोस्ट दिखाएं.
क्या है सरकार का मकसद?
बता दें, सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में किसी भी तरह के अलग चालान का प्रावधान नहीं रखा है. बस जो नियम पहले थे, उसके लिए जुर्माना की राशि को बढ़ाया गया है. लोगों में जागरुकता रहे और बिना डॉक्यूमेंट्स के गाड़ी न चलाएं इसलिए यह कोशिश की गई है. सरकार की मंशा किसी भी नागरिक को परेशान करने की नहीं है. बल्कि नियमों को सख्त बनाकर सरकार सिर्फ सुधार और आपकी सेहत का ख्याल रख रही है. जी बिजनेस भी आपसे अपील करता है कि नियमों का पालन करें और सही और अच्छे नागरिक होने के फर्ज निभाएं.
11:43 AM IST