ट्रैफिक रूल्स: डॉक्यूमेंटस पूरे हैं फिर भी कट सकता है चालान! क्या ये नियम जानते हैं आप?
सड़क पर चलते हुए कई बार आप ऐसी गलतियां करते हैं, जो आपको मालूम भी नहीं होतीं लेकिन इन पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है आप इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें.
नए मोटर व्हीकल एक्ट में कई ऐसे जुर्माने हैं, जिनकी जानकारी आम पब्लिक को नहीं है. (फोटो: PTI)
नए मोटर व्हीकल एक्ट में कई ऐसे जुर्माने हैं, जिनकी जानकारी आम पब्लिक को नहीं है. (फोटो: PTI)
मेरे तो डॉक्यूमेंट पूरे थे, फिर चालान कट गया! ऐसा कहता अगर कोई सुनाई दे तो चौंकिए मत! क्योंकि, ऐसा मुमकिन है कि पूरे डॉक्यूमेंट होने पर भी चालान कट जाए. क्योंकि, कई तरह के चालान ऐसे हैं, जो आमतौर पर चर्चा में नहीं होते. नए मोटर व्हीकल एक्ट में डॉक्यूमेंट्स नहीं होने पर जुर्माने की जानकारी सभी को है. लेकिन, कई ऐसे जुर्माने भी हैं, जिनकी जानकारी आम पब्लिक के पास शायद ही हो. सड़क पर चलते हुए कई बार आप ऐसी गलतियां करते हैं, जो आपको मालूम भी नहीं होतीं लेकिन इन पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है आप इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और सड़क पर गाड़ी दौड़ाते वक्त ध्यान में रखें.
इन सवालों के जवाब शायद ही आपके पास होंगे
क्या आपने कभी गाड़ी चलाते वक्त जेब्रा क्रॉसिंग पार की है? क्या कार चलाते वक्त ये दिमाग में रहता है कि हम जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े हैं. नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद जेब्रा क्रॉसिंग पार करेंगे तो क्या होगा? फुटपाथ पर गाड़ी लेकर चढ़ जाएंगे तो कितना जुर्माना लगेगा? गलत साइड से किसी गाड़ी को ओवर टेक करेंगे तो क्या होगा? अगर आपकी कार में वाइपर नहीं हैं तो भी क्या जुर्माना हो सकता है? लाल बत्ती होने पर गाड़ी निकाल लाएं हैं तो कितना जुर्माना लगेगा? ऐसे ही कुछ जुर्माने भी हैं, जो शायद ही आपको मालूम हों.
जेब्रा क्रॉसिंग न करना क्रॉस
अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि रेड लाइट होने पर सिग्नल पर खड़ी गाड़ियां जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर होती हैं. यहां तक की कार और बाइक चालकों के पास मौका होता है कि वो जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही गाड़ी रोक लें, लेकिन ज्यादातर लोग उसके ऊपर ही गाड़ी रोकते हैं. दरअसल, जेब्रा क्रॉसिंग पैदल मुसाफिरों के लिए होती है. रेड लाइट होने पर वह इस पर चलकर ही सड़क पार करते हैं. आपको बता दें, जेब्रा क्रासिंग के ऊपर गाड़ी रोकना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कितना लगेगा जुर्माना?
अगर आपने जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ी चढ़ाई तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, सौ रुपये का जुर्माना आपको देना होगा. यही नहीं, अगर आपने गाड़ी को जेब्रा क्रासिंग के भी आगे रोका तो माना जाएगा कि आप खतरनाक ड्राइव कर रहे हैं और आप गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सकते. इसमें खतरनाक ड्राइविंग का क्लॉज लागू होगा और आप पर कई तरह के जुर्माने एक साथ लगाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: अगर कट गया है आपका भी चालान तो घबराने की जरूरत नहीं, आपके पास हैं ये उपाय
और कौन-कौन से जुर्माने हैं तो आप नहीं जानते...
हॉन्किंग (हॉर्न बजाना)
कई बार देखने को मिलता है कोई गाड़ी वाला बेवजह हॉर्न बजा रहा है. ऐसे में पुलिस के पास आपका चालान काटने का अधिकार है और इसके लिए 100 रुपए का जुर्माना लगेगा. वहीं, आपकी गाड़ी में हॉर्न ही नहीं है तो भी 100 रुपए का जुर्माना लग सकता है. लगातार भीड़ में ज्यादा हॉर्न बजाने पर भी 100 रुपए का चालान होगा.
फुटपाथ पर ड्राइव
कई बार गलती से ही सही लेकिन गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ जाती है. लेकिन, नए मोटर व्हीकल एक्ट में इस गलती पर भी जुर्माना है. इसके लिए 100 रुपए चुकाने होंगे. यही नहीं अगर आपने खतरनाक तरीके से फुटपाथ पर ड्राइव की तो मोटा जुर्माना भी लग सकता है.
ये भी पढ़िए: नया नियम: कट गया चालान तो घबराएं नहीं, सिर्फ 100 रुपए देकर ऐसे बच सकते हैं आप!
ओवरटेक
कार या बाइक चलाते वक्त ओवरटेक करना आम बात है. लेकिन, क्या आप सही तरफ से ओवरटेक करते हैं या फिर आपने ठीक ढंग से ओवरटेक किया है. अगर नहीं तो यहां भी 100 रुपए का जुर्माना लगेगा. गलत साइड (लेफ्ट साइड) से ओवरटेक करना नियमों का उल्लंघन है. वहीं, बिना डिपर (dipper) दिए ओवरटेक करना भी नियमों के खिलाफ है.
म्यूजिक सुनने पर भी जुर्माना
आमतौर पर गाड़ियों चलाते वक्त हर कोई म्यूजिक सुनता ही है. लेकिन, आवाज जरा सी ऊंची हुई तो भी चालान बनता है. ऊंची आवाज में म्यूजिक चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. इसके लिए भी आपको 100 रुपए का जुर्माना देना होगा.
ये भी पढ़िए: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो डबल झटका! चालान तो भरेंगे ही, इंश्योरेंस भी होगा महंगा
वाइपर, मिरर नहीं तो भी जुर्माना
अगर आपकी कार के शीशों को साफ करने के लिए वाइपर नहीं है तो आपको 100 रुपए का जुर्माना देना होगा. वहीं, अगर आपकी कार में साइड मिरर नहीं हैं या फिर होने पर भी बंद हैं तो आपको 100 रुपये का जुर्माना देना होगा.
टायर पर भी जुर्माना
अगर आपकी कार, बाइक के टायर अच्छी हालत में नहीं हैं तो भी आपको मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना देना होगा. यह जुर्माना कम से कम 100 रुपए हो सकता है. टायरों की खराब हालत को व्हीकल एक्ट के तहत माना जाता है कि आप कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
02:00 PM IST