मोदी सरकार में बड़े फेरबदल की तैयारी, 12 जुलाई को हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानें कब-कब बदला मंत्रिमंडल
Modi Government Cabinet Expansion: 2024 में लोकसभा चुनावों के पहले मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल हो सकता है.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Modi Government Cabinet Expansion: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के पहले केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. मोदी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट में बहुत जल्द एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 12 जुलाई को एक बार फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हाल में होने वाले विधानसभा चुनावों और और 2024 के लोकसभा चुनावों का इस फेरबदल में बड़ा असर देखने को मिल सकता है, जिसमें कई प्रमुख नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है और कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
अमित शाह ने की बैठक
2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा संगठन और मोदी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भाजपा में एक और उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है. इसे लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भाजपा मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर रहे हैं.
पांच बार हो चुका है मंत्रिमंडल का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया था. जिसके बाद से अभी तक कुल पांच बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
9, नवंबर 2014 को मंत्रिमंडल में पहला विस्तार किया गया, जिसमें 21 नए नेताओं को मंत्री बनाया गया. इसके बाद मोदी सरकार ने 5 जुलाई, 2016 में 19 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया. फिर 3 सितंबर, 2017 और 7 जुलाई, 2021 को भी कैबिनेट का विस्तार किया गया. हाल ही में 18 मई को भी कैबिनेट में बदलाव देखने को मिला.
लोकसभा चुनावों की तैयारी
पिछले दो महीने से भाजपा के वरिष्ठ नेता लोक सभा चुनाव और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लगातार शीर्ष स्तर पर मैराथन बैठकें कर पार्टी संगठन और मोदी कैबिनेट में किए जाने वाले फेरबदल को लेकर विचार मंथन कर रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ पार्टी के इसी कार्यालय में कई-कई घंटे तक मैराथन बैठकें कर चुके हैं. हाल ही में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकात कर उन्हें पार्टी संगठन और सरकार में बदलाव के लिए बनाए जा रहे ब्लूप्रिंट से अवगत कराते हुए विचार-विमर्श किया था.
03:47 PM IST