ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 18 साल तक माफ किया ISTS चार्ज
Hydro Power Projects: विद्युत मंत्रालय ने नई पनबिजली परियोजनाओं (Hydro Projects) से उत्पादित इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन पर इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) चार्जेज से छूट देने का फैसला किया है. इनके चालू होने की तिथि से 18 साल की छूट देने की घोषणा की गयी है.
Hydro Power Projects: रिन्युएबल एनर्जी सोर्स (Renewable Energy Sources) से बिजली की जरूरत पूरी करने की सरकार की प्रतिबद्धता को हासिल करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए विद्युत मंत्रालय ने नई पनबिजली परियोजनाओं (Hydro Projects) से उत्पादित इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन पर इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) चार्जेज से छूट देने का फैसला किया है. इनके चालू होने की तिथि से 18 साल की छूट देने की घोषणा की गयी है.
ग्रीन एनर्जी सोर्स से 500 गीगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य
यह छूट सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है. सरकार ने 2030 तक ग्रीन एनर्जी सोर्स से 500 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता पैदा करने का लक्ष्य रखा है. हाइड्रो पावर (Hydrp Power) के गुणों को स्वीकारते हुए भारत सरकार ने मार्च, 2019 में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को बिजली का रिन्युएबल सोर्स घोषित किया था. हालांकि, सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स को प्रदान किए गए इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम शुल्क की छूट का दायरा हाइड्रो प्रोजेक्ट्स तक नहीं बढ़ाया गया था.
ये भी पढ़ें- बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें वे परियोजनाएं आएंगी, जिनका निर्माण कार्य का आवंटन किया जा चुका है और बिजली खरीद समझौते पर 30 जून, 2025 तक हस्ताक्षर किये जाएंगे. उन परियोजनाओं के मामले में जहां निर्माण कार्य आवंटित किये जा चुके हैं और बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर 30 जून, 2025 के बाद होंगे, वहीं पारेषण को लेकर ISTS चार्ज लगेगा.
इस कदम से हाइ़ड्रो प्रोजेक्ट्स को गति मिलने की उम्मीद
मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से हाइ़ड्रो प्रोजेक्ट्स को गति मिलने की उम्मीद है. ये परियोजनाएं देश की जल सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद करेगी और साथ हाइड्रो पावर क्षमता वाले उत्तर पूर्वी राज्यों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में विकास को बढ़ावा देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST