बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
Stocks to Buy: अगर आप बाजार में बेहतर कमाई की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो आप ब्रोकरेज हाउस एडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC securities) के सुझाए 3 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. इनमें 3 तिमाहियों में 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: विदेशी निवेशकों की खरीदारी, अच्छे ग्लोबल संकेतों, कमोडिटीज और क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी जैसे पॉजिटिव संकेतों की वजह से पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. शुक्रवार को मुनाफावसूली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में लगातार 8 दिनों से जारी तेजी थम गई. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने दिसंबर 2023 तक सेंसेक्स के 80,000 तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा कि 2023 के अंत तक निफ्टी 20500 तक पहुंच सकता है.
अगर आप बाजार में बेहतर कमाई की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो आप ब्रोकरेज हाउस एडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC securities) के सुझाए 3 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. इनमें 3 तिमाहियों में 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
सूर्या रोशनी (Surya Roshni)
ब्रोकिंग फर्म HDFC Securities का कहना है कि Surya Roshni भारत में जीआई पाइप (GI pipes) का सबसे बड़ा निर्माता और ईआरडब्ल्यू पाइप (ERW pipes) का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर होने के कारण इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है. इसके अलावा, इसके ऑयल एंड गैस सेक्टर की पेशकशों को अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (API) द्वारा मंजूरी मिली है. कंपनी भारत और दुनिया भर में मिडिल ईस्ट, यूरोप, अफ्रीका और एशिया जैसे क्षेत्रों से अपने एंड-यूजर सेगमेंट में अवसरों से बेनिफिट उठाने लिए तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Paytm: ग्रोथ प्लान के साथ आगे बढ़ेगा स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
SRL भारत में दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनी के रूप में उभरी है. इसने 'कन्वेंशनल लाइट्स टू एलईडी ट्रांजिशन' को भी सफलतापूर्वक पूरा किया है, क्योंकि इसके उत्पादों को जनता के बीच व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. ब्रोकरेज हाउस ने सूर्या रोशनी में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 572 रुपये का रखा है. करंट प्राइस से अगली तीन तिमाहियों में शेयर में 19% तक रिटर्न मिल सकता है.
देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International)
HDFC सिक्योरिटी ने देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (Devyani International Ltd) में खरीदारी की राय दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये रखा है. उसके मुताबिक, करंट प्राइस से इसमें 17% की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि देवयानी इंटरनेशनल भारत में यम ब्रांड्स (Yum Brands) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. यह भारत में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स चेन के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है. कंपनी 30 सितंबर, 2022 तक 1096 स्टोर संचालित कर रही है. Yum Brands के फ्रैंचाइज पार्टनर के रूप में, कंपनी भारत के साथ-साथ नाइजीरिया और नेपाल में अपने प्रतिष्ठित ब्रांड केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) का संचालन करती है.
ये भी पढ़ें- LIC ने करोड़ों पॉलिसीधारकों को दिया तोहफा! शुरू की WhatsApp सर्विस, मिलेगी ये सुविधा
लूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज (Lumax Auto Technologies)
HDFC सिक्योरिटीज ने ऑटो एंसिलरी Lumax Auto Technologies (LATL) प्रोडक्ट्स के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और मार्की क्लाइंट बेस के साथ भारत में सबसे बड़े ऑटोमोबाइल एंसिलरी निर्माताओं में से एक है. ऑटोमोबाइल की मांग के लिए आउटलुक में सुधार हो रहा है और कंपनी अपने उत्पादों के लिए बढ़ी हुई मांग को देख रही है. इसने अपने पोर्टफोलियो में नए मॉडल जोड़े हैं. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की जरूरतों पर भी फोकस कर रही है.
ब्रोकरेज ने Lumax Auto Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 312 रुपये का रखा है. अगली 3 तिमाहियों में शेयर में करंट प्राइस से 18% तक रिटर्न मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:42 PM IST