उत्तर भारत में गर्मी का सितम! दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
Summer : मौसम विभाग ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए रेट अलर्ट जारी किए हैं. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रह रहे हों.
रेड अलर्ट में दिन में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. (जी बिज़नेस )
रेड अलर्ट में दिन में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. (जी बिज़नेस )
जून महीने की शुरुआत भर हुई है और पूरे देश की बात करें तो रेड अलर्ट देखने को मिल रहा है. खासकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हालात ज्यादा खराब हैं. उधर, मौसम विभाग ने भी कहा है कि गर्मी के हालात में अभी सुधार की संभावना नहीं है. विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन गर्मी से निजात मिलने वाली नहीं है.
मौसम विभाग ने गर्मी के आलम को देखते हुए अलग-अलग भागों में रेड अलर्ट जारी किए हैं. मौसम विभाग ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए रेट अलर्ट जारी किए हैं. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रह रहे हों. मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. ऑरेंज अलर्ट में तापमान के सामान्य से अधिक रहने और लू को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किए हैं. येलो अलर्ट पर मौसम से सावधान रहने और उसपर निगाह रखने की सलाह दी जाती है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री था, जबकि राजस्थान के चुरु में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज तापमान 45 डिग्री के करीब रह सकता है.
उत्तर भारत में गर्मी का सितम! MP, बंगाल में भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट। pic.twitter.com/PHQyYk4sqn
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मौसम विभाग के मुताबिक, रेड अलर्ट में दिन में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसीलिए जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी जाती है. निकलते समय शरीर को पूरे कपड़े से ढककर निकलें. मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी से तुरंत राहत नहीं मिलने वाली है और केरल में मॉनसून अगले हफ्ते आ सकता है.
04:24 PM IST