Weather Update: क्या आपके शाहर में होगी बारिश? दिल्ली-NCR, राजस्थान समेत इन राज्यों के जानिए मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने उज्जैन, इंदौर और राजगढ़ में भारी बारिश को लेकर Red Alert जारी किया है. इसके अलावा इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश और बाढ जैसे हालात हैं. ऐसे में कुछ लोग इस मौसम का मजा उठा रहे हैं, तो कुछ लोग बाढ़ से परेशानियों का सामना कर रहे हैं. (Weather Update) राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात की वजह से कई लोग हताहत हुए हैं. वहीं एमपी के की राजधानी भोपाल में बड़ी झील में एक क्रूज तक डूब गया और राज्य में 50 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. साथ ही भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे भी बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने उज्जैन, इंदौर और राजगढ़ में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert Zone) जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में लगातार होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश से गुजर रहे आंतरिक और बाहरी दबाव में बड़ा अंतर है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. वहीं उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों और राजगढ़ के लिए IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 3-4 दिनों तक इंदौर में हल्की और तेज बारिश की संभावना है. वहीं, ग्वालियर में बूंदाबांदी के आसार हैं.
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कोटा समेत कई जिलों में आज तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोटा के अलावा उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है. इसके अलावा राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में बारिश की संभावना है, इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं यहां हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही IMD ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी है. बता दें कि बिहार में ज्यादातर जिलों में अब तक कुछ खास बारिश नहीं हुई है और सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.
ओडिशा में अब तक 6.4 लाख लोग प्रभावित
ओडिशा में बाढ जैसे हालात की वजह से काफी लोग प्रभावित हुए हैं. बात दें इन दिनों बाढ़ का कारण बनी अधिकतर नदियों का जल स्तर मंगलवार को खतरे के निशान से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 902 गांवों के 6.4 लाख लोग अब भी बाढ़ के पानी के कारण फंसे हुए हैं.
दिल्ली में उमस से मिलेगी राहत (Delhi weather update)
- बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
- तेज हवाएं चलती रहेंगी
- उमस भरी गर्मी से राहत मिली
- मैक्सीमम टेंपरेचर 34 डिंग्री
- मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री
- हल्की बारिश की संभावना
- मौसम केंद्र में फिलहाल बारिश दर्ज नहीं की गई
08:57 PM IST