लौट रहा है मॉनसून, कब कहां से गुजरेगा और किन इलाकों में होगी बारिश, जानें IMD का प्रिडिक्शन
Weather Update: देश के कई शहरों में झमाझम बारिश पर रोक लग गई है. लेकिन मॉनसून की अब वापसी होने वाली है. इन शहरों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश के आसार हैं.
Weather Update: देशभर के कई शहरों में बारिश के कारण लोग काफी परेशान हुए थे. हालांकि लोगों को गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन किसानों के लिए ये मुसीबत बन गई. बता दें मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिक हिस्सों से वापस आ जाएगा. बुधवार को एक रिलीज में IMD ने कहा कि, 'अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिक हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.'
इन शहरों में वापस लौटेगा मॉनसून
IMD ने आगे कहा कि, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा लंबे समय से गुजर रही है. 79.0⁰ ई/अक्षांश. 31.7⁰ उत्तर, उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम, भरूच और लांग. 71.0⁰ई / लेट. 20.3⁰ एन.' मौसम विभाग के अनुसार, 14 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है.'
दिल्ली में हुई अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
बता दें भारत में अक्टूबर में अब तक सामान्य से 88% अधिक बारिश हुई है. वहीं दिल्ली में इस महीने अब तक 128.2 मिमी बारिश हुई है, जो अक्टूबर 1956 के बाद से सबसे अधिक दर्ज की गई बारिश है. आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर 1956 में शहर में 236.2 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली के इतिहास में सबसे अधिक मासिक बारिश 238.2 मिमी है, जो 1954 में दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्टूबर के पहले 10 दिनों में दिल्ली में 625% (63.8 मिमी), हरियाणा में 577%, उत्तराखंड में 538% और उत्तर प्रदेश में 698% अधिक वर्षा दर्ज की गई. आईएमडी ने 30 सितंबर को घोषणा की थी कि पंजाब, चंडीगढ़ दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से मानसून की वापस हो चुकी है.
दो दिनों में लौटेगा मॉनसून
इससे पहले 19 सितंबर को, IMD ने भविष्यवाणी की थी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में वापसी के चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है. वहीं मौमस विभाग ने आगे बताया कि, 'अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.'
इस बीच, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले 2 दिनों के दौरान आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने भी 13 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग भारी गिरावट और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना के साथ काफी व्यापक/ व्यापक हल्की/ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
10:30 AM IST