Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, UP-बिहार समेत इन 17 राज्यों में येलो अलर्ट जारी- जानिए मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-बिहार समेत कई इलाकों हल्की और तेज बारिश हो सकती है. इसको लेकर IMD ने भविष्यवाणी कर येलो अलर्ट दजारी किया है.
Weather Update: मॉनसून आ गया है. इन दिनों उत्तर भारत में लगातार मॉनसून सक्रिय है. (Weather Update) ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी बिहार समेत 17 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्य शामिल हैं. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने 18 सितंबर को दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट रक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है, जिसके कारण उत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में गरज और हल्की बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
UP के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में होगी बारिश, गिरेगी बिजली?
IMD के अनुसार, बिहार में आने वाले दिनों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी. वहीं IMD ने बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली समेत इन क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा बना हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
12:31 PM IST