Weather Update: दिल्ली NCR में नहीं थमेगी बारिश; जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हो रही है बर्फबारी- जानें अपने राज्य का हाल
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया है. रविवार से हो रही बूंदाबांदी की वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इस समय जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. आइए जानते हैं आपके राज्य का हाल.
इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में होगी मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली, यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर,कांधला, खतौली, सकोटी टांडा,मेरठ, हाथरस, मथुरा(UP), भरतपुर, लक्ष्मणगढ़, तिज़ारा, डीग(राजस्थान) में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 30 जनवरी को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 10 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: आरडब्ल्यूएफसी नई दिल्ली (IMD) pic.twitter.com/szfSakPe3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2023
राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. ओलावृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य में बारिश का दौर 31 जनवरी तक जारी रहेगा. बारिश को देखते हुए उदयपुर समेत कई जिलों में कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. प्रशासन ने 31 जनवरी तक अवकाश की घोषित किया है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों अलीराजपुर,झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छत्तरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. अगले दो दिन में तापमान में गिरावट की संभावना है. रविवार से हो रही हल्की बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से कड़ाके की सर्दी की वापसी हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. कल से प्रदेश में हवा की दिशा बदलने की संभावना है.
पंजाब हरियाणा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब का मुक्तसर शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. वहीं, हरियाणा भी भीषण ठंड की चपेट में है. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में हो रही है बर्फबारी
उधर, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखाई दे रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: शिमला के नारकंडा में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी। (29.01) pic.twitter.com/5jCpqEpxpf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
श्रीनगर में पड़ रही है बर्फबारी
श्रीनगर में बर्फबारी से घाटी ढकी दिखाई दी. ये बर्फबारी आज हुई है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ताजा हिमपात देखा गया। pic.twitter.com/lciMtT5JHo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
10:22 AM IST