School Closed: बढ़ती ठंड के प्रकोप से इन राज्यों में रहेंगे सरकारी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने किया छुट्टियों का ऐलान
School closed: दिल्ली NCR के स्कूलों में ठिठुरती ठंड के चलते 15 दिन दी छुट्टियों का ऐलान किया गया है. जबकि , हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.
School Winter Vacation: उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है. ठंड से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का बुरा हाल है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीत लहर का येलो अलर्ट (Cold Wave Yellow Alert) जारी किया है. वहीं दूसरी तरफ बच्चों का ध्यान रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश दिया है. दिल्ली NCR के स्कूलों में ठिठुरती ठंड के चलते 15 दिन दी छुट्टियों का ऐलान किया गया है. जबकि , हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, 9 से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बिहार में भी 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
दिल्ली NCR में 15 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली शिक्षा निदेशालय सर्दियों की छुट्टी के लिए जो सर्कूलर जारी किया है उसके मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली NCR में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूल को 15 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए रेमेडियल क्लास आयोजित का जाएंगी.
हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सुबह धुंध के कारण हादसे होने की आशंका बनी रहती है. पहले स्कूलों का समय बदलने पर विचार किया गया था लेकिन अब स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
बिहार में 121 दिन स्कूल रहेंगे बंद
शीतलहर (Cold Wave) के मध्यनजर बिहार की नीतीश सरकार ने 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की लिस्ट भी जारी कर दी है. Bihar School Holiday Calendar 2023 के अनुसार, अगले साल 365 दिन में 121 दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इसमें त्योहारों की छुट्टी, गर्मी की छुट्टी और सर्दी के अवकाश भी शामिल हैं.
पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का जाने हाल
वहीं, पंजाब में 1 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकार का यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा. मध्य प्रदेस में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक और छत्तीसगढ़ में 28 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
January 2023 Holiday List
- January 14, Saturday - मकर संक्रंति (Makar Sankranti)
- January 14, Saturday - (लोहड़ी) Lohri
- January 15, Sunday - पोंगल (Pongal)
- January 22, Sunday - लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year)
- January 26, Thursday - गणतंत्र दिवस (Republic Day)
- January 26, Thursday - वसंत पंचमी (Vasant Panchami)
11:34 AM IST