देश के इन शहरों में अगले आदेश तक बंद रहेंगी इंटरनेट सर्विस, देखिए पूरी लिस्ट
सरकार ने एतिहातन सेवाएं बंद की हैं. शासन के अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अफवाह से बचने की कोशिश करें और सत्यता का पता करें.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध के चलते प्रशासन ने दिल्ली में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध के चलते प्रशासन ने दिल्ली में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध के चलते प्रशासन ने दिल्ली में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई शहरों में इंटरनेट सर्विस पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा जैसे कई शहरों में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. सरकार ने एतिहातन सेवाएं बंद की हैं. शासन के अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अफवाह से बचने की कोशिश करें और सत्यता का पता करें.
सरकार ने बदले नियम
साल 2017 में सरकार ने इंडियन टेलिग्राफ ऐक्ट 1885 के तहत टेम्प्ररी सस्पेंशन ऑफ टेलिकॉम सर्विसेज (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ्टी) रूल्स तैयार किए. साल 2017 से पहले जिले के डीएम इंटरनेट बंद करने का आदेश देते थे. इसके बाद अब सिर्फ केंद्र या राज्य के गृह सचिव या अधिकृत अथॉरिटी ही इंटरनेट सर्विस बंद करने का आदेश दे सकते हैं.
कौन देता है इंटरनेट बंद करने के आदेश
अपातकाल जैसी स्थिति में केंद्र और राज्य के गृह सचिव और अधिकृत किए गए ज्वॉइंट सेक्रेटरी इंटरनेट सर्विस बंद करने के आदेश दे सकते हैं. पहली सर्विस 24 घंटे के लिए बंद की जाती है. दूसरा आदेश स्थिति को जांचते हुए तुरन्त हटाने या फिर जारी रखने का होता है. दोबारा सर्विस शुरू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 24 घंटे के अंदर केंद्र , राज्य के गृह सचिव से मंजूरी लेनी पड़ती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असर
उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. यही वजह है राज्य सरकार ने एक साथ कई शहरों में सर्विस बंद रखने का फैसला लिया है. मेरठ में इंटरनेट सर्विस पिछले कई दिनों से बंद है. शुक्रवार को भी मेरठ में सर्विस बंद रहेगी. बरेली में 36 घंटों तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी.
उत्तर प्रदेश में कहां बंद हैं इंटरनेट सर्विस
1-आगरा
2-अलीगढ़
3-मऊ
4-मुजफ्फरनगर,
5-सहारनपुर
6-संभल सिटी एरिया
7-मेरठ,
8-लखनऊ
9- बरेली
10- गाजियाबाद
11- मथुरा
12- संभल और शाहजहांपुर
13- मुरादाबाद
14- पीलीभीत
15. प्रयागराज
16. वाराणसी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
देश के दूसरे हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं. भोपाल में एतिहातन कई कंपनियों ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सर्विस को फिलहाल शुक्रवार सुबह तक बंद किया गया है. कंपनियों ने ग्राहकों को SMS के जरिए सूचित कर दिया है. दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन अभी बंद हैं. कुछ इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद है. कई जगह पर एतिहातन धारा 144 लागू है.
09:16 PM IST