डाउनलोडिंग स्पीड में ये टेलीकॉम कंपनी सबसे आगे, लेकिन 3जी सर्विस में फिसड्डी
Downloading speed: अपलोड स्पीड के मामले में एयरटेल (4.3 एमबीपीएस), बीएसएनएल (4.2 एमबीपीएस) और जियो (3.8 एमबीपीएस) दर्ज की गई.
एक मोबाइल डाटा और विश्लेषण कंपनी टुटेला की रिपोर्ट.
एक मोबाइल डाटा और विश्लेषण कंपनी टुटेला की रिपोर्ट.
देश में दिसंबर 2018-जनवरी 2019 के दौरान 4जी डाउनलोडिंग के मामले में एयरटेल सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों में शीर्ष पर रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान इसकी औसत डाउनलोडिंग स्पीड 8.6 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही. एक मोबाइल डाटा और विश्लेषण कंपनी टुटेला की रिपोर्ट के अनुसार, इन दो महीनों के दौरान सरकारी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल 6.8 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रही.
रिपोर्ट के अनुसार, "एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड बड़े अंतर के साथ सबसे ज्यादा रही, लेकिन इसकी 3जी सेवा अन्य की तुलना में काफी धीमी है." रिपोर्ट के अनुसार, 4जी स्पीड के संदर्भ में वोडाफोन, आइडिया और जियो में क्रमश: 6.4 एमबीपीएस, 6.3 एमबीपीएस और 6.2 एमबीपीएस की औसत स्पीड दर्ज की गई.
इनकी स्पीड रही इतनी
हालांकि, पिछले वर्ष अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय होने पर इसके वोडाफोन आइडिया होने के बावजूद, दोनों कंपनियां अलग-अलग सेवाएं दे रही हैं. 4जी अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया 4.7 एमबीपीएस की स्पीड के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद वोडाफोन 4.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रहा. अपलोड स्पीड के मामले में एयरटेल (4.3 एमबीपीएस), बीएसएनएल (4.2 एमबीपीएस) और जियो (3.8 एमबीपीएस) दर्ज की गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस मामले में जियो शीर्ष पर
रिलायंस जियो हालांकि लगातार सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता देने के मामले में शीर्ष पर रहा. रिपोर्ट के अनुसार, "देश भर में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में जियो शीर्ष पर रहा. यह बुनियादी या उत्कृष्ट गुणवत्ता के मानकों में इसे 95.7 प्रतिशत रेटिंग मिली. इसका मतलब जियो यूजर्स वीओआईपी कॉल कर सकते थे, ईमेल जांच सकते थे या 20 में से 19 बार मूल ऐप्स का उपयोग कर सकते थे." एयरटेल इस मामले में 93.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
(इनपुट एजेंसी से)
05:47 PM IST