Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'जुग जुग जियो' का जलवा बरकरार, दर्शकों को तरसीं 'रॉकेट्री' और 'ओम', जानें कमाई
Box Office Report: पहले दिन कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खासा निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
50 करोड़ के पार पहुंची जुगजुग जियो. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
50 करोड़ के पार पहुंची जुगजुग जियो. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Box Office Report: आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ओम द बैटल विद इन (OM: The Battle Within) इस शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है. इन दोनों ही फिल्मों का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे थे, लेकिन पहले दिन कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खासा निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
वहीं दूसरी तरफ पिछले हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का जलवा इस हफ्ते भी बरकरार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) के कलेक्शन को लेकर ट्विट किया है. जिससे साफ है कि फिल्म ने शुक्रवार को रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट और ओम द बैटल विद इन से अधिक कमाई की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानिए किस फिल्म की हुई कितनी कमाई
पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, तेलुगू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले एक करोड़ से अधिक की कमाई की. वहीं तरण आदर्श के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम ने पहले दिन एक करोड़ 51 लाख रुपये की कमाई की है.
#RashtraKavachOm is dull on Day 1... National chains [#PVR, #INOX, #Cinepolis] find limited patronage, but mass belt records better occupancy [due to action]... Needs to cover lost ground on Day 2 and 3... Fri ₹ 1.51 cr. #India biz. pic.twitter.com/wCIRQwe17u
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2022
50 करोड़ के पार पहुंची जुगजुग जियो
जबकि जुग जुग जियो ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 3.03 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 56.69 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को देशभर में 3375 स्क्रीन पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
#JugJuggJeeyo remains the first choice of moviegoers, despite two [new] prominent films taking away a chunk of its screens and shows... Biz should escalate on [second] Sat and Sun, given the trend... [Week 2] Fri 3.03 cr. Total: ₹ 56.69 cr. #India biz. pic.twitter.com/EN07svMssM
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2022
जुग जुग जियो को पसंद कर रहे हैं फैंस
कुछ एनालिटिक्स और दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. फिल्म में सबसे ज्यादा अनिल कपूर के काम को पसंद किया जा रहा है. जुग जुग जियो एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. जिसे पूरे परिवार के साथ एन्जॉय किया जा सकता है.
02:23 PM IST