सरकार का बड़ा आदेश! घुटना प्रत्यारोपण इम्प्लांट पर प्राइस सीलिंग रहेगी जारी, अगले साल होगी समीक्षा
Knee Replacement Implants: घुटाना प्रत्यारोपण इम्प्लांट पर प्राइस सीलिंग फिलहाल जारी रहेगी. सरकार का कहना है कि प्राइस सीलिंग की समीक्षा अगले साल होगी. फिलहाल 2017 वाली प्राइस कैपिंग का आदेश लागू रहेगा.
Knee Replacement Implants: घुटाना प्रत्यारोपण इम्प्लांट पर प्राइस सीलिंग फिलहाल जारी रहेगी. सरकार का कहना है कि प्राइस सीलिंग की समीक्षा अगले साल होगी. फिलहाल 2017 वाली प्राइस कैपिंग का आदेश लागू रहेगा. इसके अलावा सरकार ने सन फार्मा (Sun Pharma) की हार्ट अटैक और स्ट्रोक की नई दवा का दाम तय किया है. NPPA ने नोटीफिकेशन जारी किया है.
Rosuvastatin + Clopidogrel Caps फॉर्मूला प्राइस कैपिंग के तहत. साथ ही सरकार ने 37 नए दवा फॉर्मूलेशन के दाम भी तय किए. सभी कंपनियां इस कीमत में सिर्फ GST जोड़ सकेंगी, अगर उन्होंने भुगतान किया है.
जरूरी दवाओं की लिस्ट जारी
बता दें कि मंगलवार को सरकार ने एसेंसिशयल मेडिसिन की नेशनल लिस्ट 2022 जारी की है. इसमें 34 नई दवाओं को शामिल किया गया और 24 दवाओं को हटाया गया. इस बार लिस्ट में कुल 384 दवाओं को शामिल किया गया. 7 साल बाद जरूरी दवाओं की लिस्ट को रिवाइज किया गया है. इसमें 4 एंटी कैंसल दवाओं को भी शामिल किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन दवाओं की प्रभावकारिता, सुरक्षा, गुणवत्ता और उपचार की कुल लागत के आधार पर इन्हें जरूरी दवाओं की नेशनल लिस्ट में शामिल किया गया है. National List of Essential Medicines की खास बात ये है कि इसको एंटी माइक्रोबायल रेजिस्टेंस पैटर्न को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
07:38 AM IST