Viatris के API बिजनेस का अधिग्रहण करेगी IQuest Enterprises, भारत में हैं 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स
Pharma Sector: सौदे के तहत कंपनी एपीआई बनाने वाले 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का अधिग्रहण करेगी. इसमें 3 प्लांट्स विशाखापत्तनम और 3 हैदराबाद में हैं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Pharma Sector: मल्टी सेक्टर इन्वेस्टमेंट फर्म आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज (IQuest Enterprises) ने वियाट्रिस (Viatris) के औषधियों के लिए मुख्य कच्चा माल (API) यानी रसायन बनाने के कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा की. कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है. आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज ने कहा कि निवेश कंपनी ने भारत में प्रमुख दवा कंपनी वियाट्रिस के औषधियों में उपयोग होने वाले प्रमुख रसायन कारोबार का अधिग्रहण करने के लिये पक्का समझौता किया है. वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली में आईक्वेस्ट प्रेफर्ड इनवेस्टर के रूप में उभरी है.
सौदे के तहत कंपनी औषधि रसायन बनाने वाले 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का अधिग्रहण करेगी. इसमें 3 प्लांट्स विशाखापत्तनम और 3 हैदराबाद में हैं. इसके अलावा कंपनी हैदराबाद में स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट का भी अधिग्रहण करेगी.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई
एक इनवेस्टमेंट कंपनी है IQuest Enterprises
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज (IQuest Enterprises) की कार्यकारी निदेशक गुनुपति स्वाति रेड्डी ने कहा, हम औषधि क्षेत्र में अबतक के अपने सबसे बड़े निवेश को लेकर उत्साहित हैं. हमारा निवेश ऐसे उपयुक्त समय पर आया है जब भारत वैश्विक स्तर पर दवा उद्योग के बीच ध्यान आकर्षित कर रहा है. आईक्वेस्ट एंटरप्राइजेज एक इनवेस्टमेंट कंपनी है. इसने एआईजी हॉस्पिटल्स, केयर हॉस्पिटल्स और सेलोन लैबोरेटरीज जैसी अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया है.
वियाट्रिस ने एक अलग बयान में कहा कि उसने अपना औषधि रसायन कारोबार बेचने के लिये समझौता किया है. कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है.
ये भी पढ़ें- कैंसर, हृदय रोगियों के लिए रामबाण है ये चीज, कम लागत में मिलेगा बंपर मुनाफा
06:33 PM IST